आवासहीनों को आवास या जमीन दिलाने की मांग को लेकर जिला क्लक्ट्रेट मुख्यालय पर आवासहीन जन संघर्ष समिति के बैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. लगभग 50 महिलाओं और पुरुषों ने एकजुट होकर निगम के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. नगर निगम ने उनसे 1 साल पहले फार्म भरवा दिए थे लेकिन अब नगर निगम उन्हें आवास नहीं दे रहा है. उनकी मांग है कि उन्हें आवास दिया जाए नहीं तो वह परिवार सहित धरने पर बैठे जाएंगे.
किराए पर रहने को मजबूर
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और भरतपुर में वह मकान नहीं खरीद सकते नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने का वादा किया था, और एक वर्ष पहले फार्म भरवा लिए थे अब नगर निगम आवास नहीं रहा है हम लोग किराए पर रहने को मजबूर हैं. अगर हमारी मांग पूर्ण नहीं हुई तो हम क्लक्ट्रेट पर परिवार सहित धरने पर बैठ जाएंगे.
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
कामरेड नत्थीलाल ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना जैसी सरकारी योजनाएं होने के बावजूद, गरीबों को इस महँगाई और बेरोजगारी के दौर में आवास के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि अविलम्ब हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो जिला क्लक्ट्रेट पर सहपरिवार पड़ाव डाला जाएगा और आंदोलन को निरंतर तेज किया जाएगा, जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी, कल बार एसोसिएशन के चुनाव