
Dungarpur Crime News: भारतीय समाज में साधु-सतों को बड़ी इज्जत दी जाती है. लेकिन भगवा धारण करने वाला हर शख्स सम्मानीय हो, यह जरूरी नहीं है. राजस्थान के एक ऐसी कहानी सामने आई है कि जिसने साधुओं के प्रति लोगों की धारणा ही बदल दी. दरअसल डूंगरपुर जिले में एक साधु पति ने अपने बुजुर्ग पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति को बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. 23 दिन पहले हत्या की वारदात के बाद से पति फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी साधु से पूछताछ कर रही है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि भीमराज पुत्र रामा खोखर निवासी मालमाथा फला रिछड़ी ने 24 नवंबर को मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया कि उसकी मां जीवली और पिता रामा दोनों उसके घर के पास ही दूसरे घर में रहते थे. 23 नवंबर की शाम के समय इसके माता-पिता बहन जमना के घर नवाघर कनबा से उसके घर आए थे.
भीमराज ने वहां जाकर देखा तो मां जिवली के सिर, दाहिने कान और आंख पर चोट लगी थी, जिससे खून निकल रहा था. मां जिवली की मौत हो गई थी. पिता रामा को घर के आसपास तलाश किया, लेकिन कहीं नहीं मिले. भीमराज ने पिता रामा खोखर पर ही मां के साथ मारपीट कर हत्या करने का शक जताया.
पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस घटना के पीछे की वजह बेहद मामूली है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति रामा का उसकी पत्नी जीवली के साथ काफी दिनों से अनबन चल रही थी. दोनों ने अलग-अलग राशन कार्ड भी बनवा रखा था. घटना वाले दिन से पहले पत्नी जीवली ने पति के हिस्से से लाए गए राशन को ले लिया था. जिसके लिए दोनों में विवाद चल रहा था. इसी मामूली बात में आकर साधु जीवन जी रहे रामा ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है. थानाधिकारी ने बताया की आरोपी रामा (80) पुत्र नाथा खोखर निवासी मालमाथा को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गयी है. पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लेकर पहुंची और उससे पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: पिता ने की बेटे के एनकाउंटर की मांग, बोले- 'हम उसकी शक्ल तक नहीं देखना चाहते'