Viral Kaki Dholi Meena: यूरोप में भारत-माल्टा के राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के मौके पर विशेष गणतंत्र दिवस समारोह हुआ. इस कार्यक्रम में 'वायरल काकी' धोली मीणा ने राजस्थानी संस्कृति के साथ वहां मौजूद लोगों को आकर्षित की झलक दिखाई. धोली मीणा ने कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थानी लोकनृत्य 'घुमर' की शानदार प्रस्तुति दी. वहां मौजूद मुख्य अतिथि माल्टा की राष्ट्रपति, माल्टा के उप-प्रधानमंत्री, संसद सदस्य और विभिन्न देशों के राजदूतों ने काफी तारीफ की. इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों के विभिन्न राज्यो के पारंपरिक परिधानों में कैट वॉक भी किया.
कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, उत्तर पूर्वी राज्यों, ओडिशा, कर्नाटक एवं तमिलनाडु समेत कई राज्यों की संस्कृति दिखी. बता दें कि धोली मीणा अपने राजस्थानी पहनावे और संस्कृति को विदेश में प्रोत्साहित करने के लिए अक्सर चर्चित रहती हैं.
माल्टा की राष्ट्रपति ने की सराहना
धोली मीणा ने बताया, "उन्होंने इस विशेष अवसर पर कुछ अनूठा करने की ठानी थी.धोली मीणा ने बताया भारतीय समुदाय के लोगों और पारंपरिक कपड़ो को एक मंच पर लाना बहुत ही अनूठा और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा. माल्टा की राष्ट्रपति ने भी इसकी तारीफ की."
धोली और उनके पति ने पहनी राजस्थानी ड्रेस
धोली ने राजस्थान की चूंदड़ी और घाघरा पहनकर कैटवॉक किया. उनके पति लोकेश मीणा ने राजस्थान की धोती, सफेद कुर्ता और लहरिया प्रिंट का बहुरंगी साफा पहना. साथ ही राजस्थान में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए राइजिंग राजस्थान की थीम को भी प्रमोट किया. भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित इस समारोह में मेहमानों ने भारतीय मेहमान नवाज़ी की बहुत सराहना की. उपस्थित लोगों को विभिन्न भारतीय लजीज व्यंजन भी परोसे गए.
यह भी पढ़ेंः SDM ने हॉस्पिटल में डॉक्टर को दी धमकी, बोले- "अभी में 1 मिनट में पुलिस के हवाले कर दूंगा"; वीडियो वायरल