
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है. आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. बड़ी बात है कि बच्चा पहला से बीमार था और उसे इलाज के लिए उसके माता-पिता अस्पताल लेकर जा रहे थे. इस हादसे में हादसे में माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे समेत सभी घायलों को अस्पताल लेकर जाया गया. फिलहाल लड़के का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, डोंगरपुर गांव निवासी कान्हा कुमार अपनी पत्नी शीलू के साथ 4 साल के बच्चे दिव्यांश का इलाज कराने जिला अस्पताल ले जा रहा था. बाइक सवार दंपति की बाइक को आगरा मुंबई नेशनल हाईवे स्थिति कैथरी रिसोर्ट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई. वही पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
हादसे को देख मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पति-पत्नी समेत बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घायल दंपति को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया है, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है.
ट्रक चालक मौके से फरार
पुलिस ने बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. सीओ मुनेश कुमार ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर दुर्घटना के बाद घायल दंपत्ति के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. बच्चे की मौत से परिजनों में मातम छा गया.
दिहोली में सड़क हादसे में महिला की मौत
इसके अलावा दिहोली थाना इलाके में राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर भी एक हादसा हुआ है. बाइक सवार हरिओम अपनी पत्नी 25 वर्षीय पूनम को बाइक पर बिठाकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. दिहोली पुलिस थाने के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई, इस दुर्घटना में पूनम की मौत हो गई है.
यह भी पढे़ं- Ajmer: 4 साल की उम्र में निगल लिया था सिक्का, 16 साल बाद डॉक्टरों ने निकाला तो युवती के चेहरे पर आई मुस्कान