विज्ञापन

धौलपुर में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की बकाया राशि जमा नहीं करने पर 8 ट्रांसफार्मर किये जब्त; 50 कनेक्शन काटे 

राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड के भदियाना गांव में डिस्कॉम ने बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए कार्रवाई की. जिसमें 30 लाख रुपये की बकाया राशि जमा न करने पर 50 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और 8 ट्रांसफार्मर जब्त किए गए.

धौलपुर में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की बकाया राशि जमा नहीं करने पर 8 ट्रांसफार्मर किये जब्त; 50 कनेक्शन काटे 
धौलपुर में कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में वर्षों से चली आ रही बिजली की बकाया राशि की वसूली के लिए डिस्कॉम का अभियान जारी है. गुरुवार को सहायक अभियंता के नेतृत्व में डिस्कॉम की टीम के द्वारा सैपऊ उपखंड क्षेत्र के गांव भदियाना में कार्रवाई की गई. जिसमें 30 लाख की बकाया राशि के जमा नहीं करने पर डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के 50 से ज्यादा कनेक्शन डीसी कर और 8 ट्रांसफार्मर जब्त किए गए हैं.

शिविर लगाकर दिया था नोटिस

सहायक अभियंता पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया कि मार्च के महीने में डिस्काउंट का प्रदेश व्यापी बकाया वसूली अभियान जारी है. अभियान के तहत कार्यालय पर समझौता शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को पेनल्टी माफ करते हुए राशि जमा कराई गई थी, लेकिन इलाके के तमाम उपभोक्ताओं ने समझौता शिविर और नोटिस कार्यवाही के बावजूद राशि जमा नहीं कराई है. 

50 उपभोक्ताओं के कनेक्शन किए डीसी

ऐसे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के लिए डिस्कॉम की टीम पुलिस बल के साथ ट्रांसफार्मर उतारने की कार्यवाही कर रही है. भदियाना गांव में कार्रवाई के दौरान 50 उपभोक्ताओं के कनेक्शन डीसी किए गए हैं. इन उपभोक्ताओं पर डिस्कॉम की 30 लाख की राशि बकाया चल रही थी. साथ ही मौके पर कई उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जमा कराई है. जिससे डिस्कॉम को 5.10 लाख की राजस्व प्राप्ति हुई है.

गांव-गांव जाकर की थी समझाइस

सहायक अभियंता पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया बिजली विभाग की राशि डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर गत कई वर्षों से बकाया चली जा रही है. निगम की राशि को जमा करने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे. इसके अलावा गांव-गांव जाकर भी डिस्काउंट की टीम ने निगम की राशि जमा करने के लिए समझाइस भी की थी. लेकिन डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने निगम की राशि को जमा नहीं कराया. लिहाज ट्रांसफार्मर उतारते की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-कॉलेज स्टूटेंड को बनाता था शिकार, पुलिस गिरफ्त में आया साइबर ठगी का सरगना विवेक त्यागी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close