
Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे में शनिवार शाम के समय विद्युत शार्ट सर्किट से हीरो कंपनी के शोरूम में आग लग गई. आग लगने से शोरूम और वर्कशॉप में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया. प्लास्टिक के सामान में लगी आग ने पल भर में विकराल रूप ले लिया. जिसके कारण कस्बे में भी हड़कंप के हालात बन गए. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जल गए करीब 1 करोड़ का सामान
हीरो कंपनी के सब डीलर ललित त्यागी ने बताया कि शाम के समय अचानक शार्ट सर्किट की वजह से उनके बाइक के शो रूम में आग लगी. जो तेज हवा के चलते उनके मकान तक भी पहुंच गई. आग लगते ही गोदाम और मकान में मौजूद सभी लोग जान बचाकर बाहर निकल आए. घटना के बाद आग लगने की सूचना दमकल को दी गई.
दमकल के पहुंचने से पहले ही 50 से अधिक नई बाइक, बाइक के पार्ट्स और घर में रखा दूसरा सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित ने बताया कि बाइक एसेसरीज और घरेलू सामान के जल जाने से करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ हैं.
पास था पेट्रोल पंप टल गया बड़ा हादसा
हीरो कंपनी के शोरूम और गोदाम के पीछे की तरफ इंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप था. पेट्रोल पंप की दूरी करीब 100 मीटर के आसपास थी. आग लगने से पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों में भी दहशत फैल गई. उधर पेट्रोल पंप को छोड़कर कर्मचारी भी दूर भाग गए.
बताया जा रहा है कि हीरो कंपनी संचालक के मकान में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे. लेकिन आग वहां तक नहीं पहुंच सकी, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया है. मामले की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई.