
धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मंगल विहार कॉलोनी में बुधवार दोपहर एक सूनसान मकान को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने घर में रखी नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए. चोरी के वक्त मकान मालिक घर पर नहीं था, सुबह जब घर पहुंचा तो घर में सामान-अस्त-व्यस्त थे और घर की लॉकर में रखे नकदी और जेवर गायब थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
मकान मालिक नरेंद्र के बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे अपने परिजनों के साथ बाड़ी अपने रिश्तेदारों का यहां गया था. उनसे बताया कि वो मकान में सारा सामान सही सलामत छोड़कर गए थे, लेकिन जब शाम को घर वापस लौटे तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला और मकान में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला.
पीड़ित के मुताबिक घर के अंदर जाकर देखा तो लॉकर्स के भी ताले टूटे हुए मिले, जहां से लॉकर में रखे करीब ढाई लाख रुपए और जेवर सब गायब मिले. मकान मालिक ने बताया कि मामले की सूचना उसने तत्काल कोतवाली थाने में दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है बीते दिनों भी शहर में कई चोरी की वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया है. जिनको पुलिस अभी तक नही पकड़ पाई है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद है और आए दिन बड़ी बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है. पुलिस की लापरवाही के चलते शहर में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है.
ये भी पढ़ें- ICICI बैंक की भीमपुरा शाखा में 1.5 करोड़ का घोटाला, 29 लोगों की जमा राशि गायब, ऑडिट में खुलासा