विज्ञापन

Cyber ​​Fraud: CA के अकाउंट से उड़ाए 4 लाख रुपए, साइबर ठग अपना रहें नए पैतरे, रहें सतर्क

विवेक कुंपावत ने बताया कि अपना फोन कुछ घंटो बाद देखा तो फोन के कुछ एप अपने आप ही चालू हो रहे थे. डर के मारे एक बार फोन बंद कर दिया, लेकिन इससे पहले ही हैकर अपने काम को अंजाम दे चुके थे.

Cyber ​​Fraud: CA के अकाउंट से उड़ाए 4 लाख रुपए, साइबर ठग अपना रहें नए पैतरे, रहें सतर्क
पीड़ित CA विवेक कुंपावत.

Cyber ​​fraud news: राजस्थान के डीडवाना जिले में साइबर ठगों का जाल फैलता जा रहा है. साइबर ठग अब लोगों को ठगने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. वहीं जिले में इस तरह की ही एक घटना सामने आई है. मामला है कि शनिवार को एक सीए साइबर ठगी का शिकार हो गया. ठगों ने सीए को एक लिंक भेजा और उसके फोन को हैक कर लिया. इसके बाद ठगों ने सीए के अलग-अलग खातों से लगभग चार लाख रुपए निकाल लिए.

गलती से अनजान लिंक पर किया क्लिक

जानकारी ने अनुसार, पीड़ित का नाम विवेक कुंपावत है और वह डीडवाना शहर के अशोक स्तंभ के पास एकाउंटेंट का काम करता है. विवेक कुंपावत ने बताया कि गत दिवस वह अपने काम में बिजी था. इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया है जिसमें कोई अज्ञात लिंक आया था और गलती से उस लिंक पर क्लिक हो गया. इसके बाद हैकर ने उसके फोन को हैक करके साइलेंट मॉड में कर दिया. साथ ही हैकर ने विवेक और उनकी पत्नी के फोन में जुड़े अलग-अलग खातों से राशि निकाल ली. 

'फोन में अपने आप चलने लगे एप' 

आगे विवेक कुंपावत ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने अपना फोन कुछ घंटो बाद देखा तो फोन के कुछ एप अपने आप ही चालू हो रहे थे. डर के मारे एक बार फोन बंद कर दिया, लेकिन इससे पहले ही हैकर अपने काम को अंजाम दे चुके थे. इसके बाद में पीड़ित ने थाने पंहुचकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. साथ ही साइबर ठगी पर निगरानी करने वाले पोर्टल पर भी धोखाधड़ी की जानकारी देकर जांच की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- बीकानेर रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस कर रही तलाश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
झालावाड़: ड्यूटी से गायब डॉक्टरों को हटाने का निर्देश, अस्पताल में कमीशन के खेल पर कलेक्टर का एक्शन
Cyber ​​Fraud: CA के अकाउंट से उड़ाए 4 लाख रुपए, साइबर ठग अपना रहें नए पैतरे, रहें सतर्क
teerth yatra Lottery hundreds of devotees visit pilgrimage site by flight and train.
Next Article
तीर्थ यात्रा के लिए निकाली गई लॉटरी, सैकड़ों श्रद्धालु करेंगे फ्लाइट और ट्रेन से तीर्थ स्थल के दर्शन
Close