विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 27, 2023

अत्याधुनिक सुविधाओं का होगा आपका डीडवाना रेलवे स्टेशन, इतने करोड़ होंगे खर्च 

डीडवाना स्टेशन का 19 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण होगा. पुनर्निर्माण के तहत न केवल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का निर्माण होगा, बल्कि विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा

Read Time: 3 min
अत्याधुनिक सुविधाओं का होगा आपका डीडवाना रेलवे स्टेशन, इतने करोड़ होंगे खर्च 
डीडवाना रेलेवे स्टेशन की मॉडल तस्वीर
DIDWANA:

ब्रिटिशकाल के दौरान 118 साल पहले बने डीडवाना रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है. भारत सरकार के रेल मंत्रालय की अमृत भारत योजना के अंतर्गत डीडवाना रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है, जिसके तहत डीडवाना स्टेशन का 19 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण होगा. पुनर्निर्माण के तहत न केवल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का निर्माण होगा, बल्कि विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा. गत 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीडवाना सहित 508 रेलवे स्टेशनो के पुनर्विकास की वर्चुअल रुप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आधारशिला रखी थी. 

यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए किए जाएंगे अनेक कार्य

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान समेत देश के प्रमुख स्टेशनों के विकास का कार्य किया जा रहा है. डीडवाना स्टेशन के महत्त्व और यात्री क्षमता को देखते हुये रेलवे द्वारा यहां यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं. डीडवाना स्टेशन में सुगम रेल सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भविष्यगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की तैयारी की गई है.

ko6939gg

अमृत योजना के तहत बनाए जा रहे हैं 500 अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन

"अमृत भारत स्टेशन" के तहत विकसित किया जा रहा डीडवाना स्टेशन

इस क्रम में डीडवाना स्टेशन को आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर "अमृत भारत स्टेशन" के तहत विकसित किया जा रहा है, जिसमें आधुनिकता का समावेश किया जाएगा. स्टेशन की बिल्डिंग को नया और आधुनिक बनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न तरह की यात्री सुविधाएं विकसित की जाएंगी. रेलवे का ध्येय है कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाओं माध्यम से विशेष अनुभूति मिल सके.

कुछ ऐसे होगा डीडवाना स्टेशन का कायाकल्प

 • लेंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास
• अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार 
• टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा 
• यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण 
• प्लेटफॉर्म पर कोच की सही स्थिति जानने के लिए कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान 
• उन्नत व बेहतर वेटिंग रूम की सुविधा 
• स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा 
• नए प्लेटफॉर्म शेल्टर का प्रावधान 
• दिव्यांगजन की सुविधा हेतु टॉयलेट्स और वाटर बूथ की सुविधा 
• बेहतर साइनेज की सुविधा 
• होर्डिंग्स एवं स्मारकीय झंडे का प्रावधान 
• स्टेशन पर उन्नत व बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था 
• एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान
• दोनों प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट का प्रावधान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close