राजस्थान के डीडवाना ज़िले में लोगों को उकसाकर और दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन करवाने का एक गंभीर मामला सामने आया है. इस मामले में डीडवाना पुलिस ने लालचंद डेविड नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. उस पर 15 से 20 लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप है. उनके ऊपर खासतौर पर गरीब, पिछड़े व कम शिक्षित वर्ग के लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में डीडवाना के एक निवासी राहुल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और जांच के बाद आरोपों की पुष्टि हुई. इसके बाद लालचंद डेविड को गिरफ्तार कर लिया गया. डीडवाना पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पहले हिंदू था लालचंद डेविड
डीडवाना के पुलिस उप अधीक्षक जीतू सिंह ने पत्रकारों को बताया कि लालचंद डेविड पर लोगों को बहला-फुसलाकर और मानसिक दबाव डालकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया गया था. रिपोर्ट के आधार पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि आरोपी लालचंद डेविड मूल रूप से हिंदू था. करीब आठ वर्ष पहले उसकी माता के बीमार होने के दौरान वह ईसाई पादरियों के संपर्क में आया. उसने प्रभु यीशु से प्रार्थना की और उसकी माता के स्वस्थ होने के बाद इसे चमत्कार मानते हुए उसने ईसाई धर्म अपना लिया. इसके बाद से वह ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हो गया.
हिंदू देवी देवताओं की पूजा नहीं करने का बनाता था दबाव
जांच में यह भी सामने आया कि हाल ही में लालचंद डेविड डीडवाना पहुंचा, जहां उसने वाल्मीकि समाज सहित अन्य पिछड़े वर्ग के गरीब और कम पढ़े-लिखे लोगों को अपने झांसे में लेना शुरू किया. वह लोगों पर हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने का दबाव बनाता था और प्रभु यीशु की पूजा करने के लिए प्रेरित करता था. उसके प्रभाव में आकर कई लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया, जबकि कई अन्य लोग धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया में थे.

युवती की शादी के कार्ड पर ईसाई धर्म का प्रतीक
Photo Credit: NDTV
युवती की शादी के कार्ड पर ईसाई प्रतीक
पुलिस जांच के दौरान एक युवती का मामला भी सामने आया, जिसने आरोपी के प्रभाव में आकर धर्म परिवर्तन किया और अपनी शादी के कार्ड में ईसाई धर्म के प्रतीक व प्रभु यीशु की शिक्षाओं को भी छपवाया. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, वैसे-वैसे धर्म परिवर्तन से जुड़े और भी मामले उजागर होते चले गए. इन तथ्यों के सामने आने के बाद पुलिस ने लालचंद डेविड को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक उसने कितने लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया है, वह किसी मिशनरी ग्रुप से जुड़ा है या नहीं, और उसे फंडिंग कहां से तथा किन ईसाई मिशनरियों से मिल रही थी.
ये भी पढ़ें-: राजस्थान में गरजे बुलडोजर, दौड़े ट्रैक्टर! 400 बीघा भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का एक्शन