विज्ञापन

बिजली बिल बकायेदारों पर DISCOM का एक्शन, उतार लाए 30 ट्रांसफार्मर... नहीं किया था 1 करोड़ का भुगतान

डिस्कॉम कार्मिक बार-बार इन बकायेदारों से बकाया राशि भरने के लिए नोटिस दे रहे थे. लेकिन इसके बावजूद उपभोक्ता बिल जमा नहीं करा रहे हैं.

बिजली बिल बकायेदारों पर DISCOM का एक्शन, उतार लाए 30 ट्रांसफार्मर... नहीं किया था 1 करोड़ का भुगतान

DISCOM Action: राजस्थान के धौलपुर जिले में बुधवार (10 दिसंबर) को डिस्कॉम ने बिजली बिल भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया. डिस्कॉम ने पुलिस के सहयोग से जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बसेडी उपखण्ड इलाके में बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर उतार कर जब्त किए हैं. ग्रामीणों पर करीब एक करोड़ की राशि विद्युत निगम की बकाया चल रहा था. ऐसे में डिस्कॉम ने वसूली के लिए कड़ा कदम उठाया है.

एक्सईएन गोविंद सिंह ने बताया जयपुर मुख्यालय के निर्देश में बकायादार एवं डिफाल्टर उपभोक्ताओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. उच्च अधिकारियों के निर्देश में बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की गई जो सालों से बिजली बिल नहीं भर रहे है.

पुलिस के सहयोग से 4 टीम गठित कर हुई कार्रवाई

एक्सईएन ने बताया डिस्कॉम कार्मिक बार-बार इन बकायेदारों से बकाया राशि भरने के लिए नोटिस दे रहे थे. लेकिन इसके बावजूद उपभोक्ता बिल जमा नहीं करा रहे हैं. ऐसे में डिस्कॉम ने पुलिस के सहयोग से 4 टीम गठित की. जिनमे 4 AEn, 5 JEn और 50 बिजलीकर्मी शामिल रहे. AEn बसेडी बीएस मीना ने बताया कि कार्रवाई बसेडी उपखंड के गाव पूठपुरा मे 18 ट्रांसफॉर्मर उतारे गए. जिन पर 60 लाख रुपये बकाया था. बागथर मे 6 ट्रांसफॉर्मर उतारे जिनपर 20 लाख का भुगतान बाकी था. भारली मे 3 ट्रांसफॉर्मर उतारे गए हैं, जिनपर 10 लाख रुपये और पथ्ररा मे 3 ट्रांसफॉर्मर उतारे जिनपर 9 लाख रुपये की बकाया राशि थी. 

डिस्कॉम और धौलपुर पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मच गया और आनन फानन मे ट्रांसफॉर्मर और अवैध जम्पर हटाते नज़र आए.

जुर्माना भी होगा वसूल

डिस्कॉम के अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया करीब एक दर्जन गांव से 30 ट्रांसफार्मर उतार कर जब्त किए हैं. डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हैं. नोटिस के तहत निगम की राशि को जमा नहीं कराया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः शराब को लेकर हाई कोर्ट के आदेश का चित्तौड़गढ़ में रियलिटी चेक, हाईवे को बना दिया लिकर-फ्रेंडली कॉरिडोर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close