विज्ञापन
Story ProgressBack

दीपावली : जयपुर की संस्थान ने गाय के गोबर से तीन लाख से अधिक दीये किये तैयार

अधिकांश दीये अनुयायियों के बीच वितरित किए गए और कुछ बाजार में बहुत ही कम कीमत पर भी बेचे गये. उन्होंने बताया कि गोबर में आटा, लकड़ी का बुरादा और गोंद ग्वार एक निश्चित मात्रा में मिलाया जाता है.

Read Time: 2 min
दीपावली : जयपुर की संस्थान ने गाय के गोबर से तीन लाख से अधिक दीये किये तैयार
दिये बनाता कुम्हार (प्रतीकात्मक फोटो )
JAIPUR:

दीपावली के लिए गाय के गोबर का उपयोग करते हुए श्री कृष्ण बलराम गो सेवा ट्रस्ट द्वारा गोबर से तीन लाख से अधिक दीये तैयार किए गए हैं. हरे कृष्णा मूवमेंट द्वारा संचालित ट्रस्ट को राज्य सरकार तथा जयपुर नगर निगम ने 2016 में गोशाला का प्रबंधन करने के लिए नियुक्त किया था. यहां 13 हजार से अधिक गाय हैं.

संस्थान के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हमने गाय के गोबर से तीन लाख से अधिक दीये तैयार किए हैं. इसके लिए हमारे स्वयंसेवक कई दिनों से लगे हुए थे और इसका उद्देश्य गोरक्षा के बारे में एक संदेश देना था.''

उन्होंने बताया कि अधिकांश दीये अनुयायियों के बीच वितरित किए गए और कुछ बाजार में बहुत ही कम कीमत पर भी बेचे गये. उन्होंने बताया कि गोबर में आटा, लकड़ी का बुरादा और गोंद ग्वार एक निश्चित मात्रा में मिलाया जाता है.

संस्थान के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हमने गाय के गोबर से तीन लाख से अधिक दीये तैयार किए हैं. इसके लिए हमारे स्वयंसेवक कई दिनों से लगे हुए थे और इसका उद्देश्य गोरक्षा के बारे में एक संदेश देना था.''

उन्होंने बताया, ‘‘इस मिश्रण को हाइड्रोलिक प्रणाली द्वारा संचालित मशीन से दीये का सुंदर आकार दिया गया. एक मिनट में लगभग ग्यारह दीये तैयार हो जाते हैं.'' उन्होंने बताया इन दीयों के अवशेषों को पौधों के लिए उर्वरक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. हरे कृष्ण मूवमेंट यहां प्रसिद्ध श्री कृष्ण बलराम मंदिर का संचालन करता है.

यह भी पढ़ें- दिवाली पर किस शुभ मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजा जिससे होगी अपार धन और वैभव की प्राप्ति

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close