Rajasthan News: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोर से किया जा रहा है. इसी बीच राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी उपचुनाव के मैदान में उतर गई हैं. दिया कुमारी देवली उनियारा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के लिए प्रचार करने पहुंची थी. यहां एक जन सभा को संबोधित करते हुए दिया कुमारी ने सचिन पायलट पर वार किया. दिया कुमारी ने कहा, डबल इंजन की सरकार से क्षेत्र के विकास की गारंटी है. वहीं सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि कहा है सचिन पायलट ओर उनकी गारंटी न तो राजस्थान में उनकी सरकार है और न ही केंद्र में है.
दिया कुमारी ने उम्मीदवार राजेंद्र गुर्जर को बताया विधायक
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को टोंक जिले के दूनी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को जीताने की अपील करते हुए राजस्थान में भजन लाल सरकार द्वारा किये गए संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने और प्रदेश में विकास कार्यो का जिक्र करते हुए डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए. इसके साथ ही जनता से सवाल किया कि राजेन्द्र गुर्जर को प्रत्याशी कहूं या विधायक और फिर दिया कुमारी ने बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को विधायक के रूप में संबोधित करते हुए उन्हें एक ईमानदार और सच्चा जनता का सेवक बताया.
उन्होने कहा कि राजेन्द्र गुर्जर चुनाव हारने का बावजूद भी लगातार जनता की सेवा करते रहे है और अब मौक़ा है कि उन्हें फिर से विधायक बनाकर जनता जयपुर भेजे. दिया कुमारी ने कहा कि वे छत्तीस कौम के प्रतिनिधि के रूप में देवली-उनियारा की जनता की सेवा करेगें.
दिया कुमारी ने महिलाओं से की वोटिंग की अपील
उपमुख्यमंत्री ने मातृशक्ति से विशेष अपील करते हुए कहा कि ये हमारी माताओं-बहनों की ज़िम्मेदारी है कि वोटिंग वाले दिन परिवार के सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग करे औऱ पहले मतदान-फिर जलपान की भावना का पालन करे.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए सभी लोग मिल कर काम रहे है और अब जनता से अपेक्षा है कि उपचुनावों में भाजपा को भारी बहुमत से जीता कर भेजे और इस टीम को फिर से भरपूर आशीर्वाद दें.
यह भी पढ़ेंः चौरासी विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले ने बिगाड़ा समीकरण, जीत के लिए गुणा-गणित में लगी पार्टियां