विज्ञापन

दिया कुमारी राजस्थान हाउस को लेकर दिये कड़े निर्देश, कहा- इटालियन नहीं... राजस्थानी स्थापत्य कला झलकनी चाहिए

दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि राजस्थान हाउस में पारंपरिक कला, स्थापत्य और निर्माण सामग्री का अधिकतम उपयोग किया जाए, ताकि यह भवन राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शा सके.

दिया कुमारी राजस्थान हाउस को लेकर दिये कड़े निर्देश, कहा- इटालियन नहीं... राजस्थानी स्थापत्य कला झलकनी चाहिए

Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्माण भवन में प्रदेश की सड़क परियोजनाओं और विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दिल्ली में निर्माणाधीन राजस्थान हाउस में इटालियन नहीं, बल्कि राजस्थानी स्थापत्य और कला की जीवंत झलक दिखनी चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान इस परियोजना में सुस्ती रही और इटालियन सामग्री का अधिक उपयोग किया गया. 

दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि इस भवन में राजस्थान की पारंपरिक कला, स्थापत्य और निर्माण सामग्री का अधिकतम उपयोग किया जाए, ताकि यह भवन राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शा सके. उन्होंने कहा, यह इटली का नहीं, राजस्थान का हाउस है, इसमें हमारी परंपराओं की झलक साफ दिखनी चाहिए.”

सड़क परियोजनाओं और ट्रैफिक समाधान पर जोर

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने एनएचएआई (NHAI) की प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की, जिसमें 200 फीट बाईपास, जयपुर की ट्रैफिक समस्या, विभिन्न रिंग रोड परियोजनाएं, ब्लैक स्पॉट्स का समाधान, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर शामिल हैं. उन्होंने समय पर इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए और अधिकारियों को लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी.

PMGSY और स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट्स की स्थिति

अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के चौथे चरण के तहत राजस्थान की 1630 बसावटों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा, जिसका सर्वे पूरा हो चुका है. वहीं, राजस्थान स्टेट हाईवे अथॉरिटी के 19 स्वीकृत कार्यों में से 15 पूरे हो चुके हैं, जबकि बाकी 4 कार्य अक्टूबर 2025 तक पूरे होने की संभावना है.

बजट घोषणाओं की प्रगति पर कड़ी नजर

बैठक में बजट घोषणाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई. उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वन विभाग या अन्य किसी विभाग से अनुमति नहीं मिलने जैसी समस्याओं को शीघ्र सुलझाया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि जो अधिकारी समय पर काम पूरा नहीं करवाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान के कृषि उपज मंडी समितियों में होगा करोड़ों का विकास कार्य, सीएम भजनलाल शर्मा ने दी मंजूरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close