
Dotasara-Jully's statement recorded in CID-CB: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कोटा के एक मामले में उदयपुर CID-CB ऑफिस में बयान दर्ज कराए. दोनों ने सरकार पर दबाव में FIR दर्ज करने का आरोप लगाया और मंत्री मदन दिलावर पर कार्रवाई की मांग की. पिछले साल 24 जून को कोटा में राजकार्य में बाधा के एक मामले में FIR दर्ज हुई थी. इसी सिलसिले में डोटासरा और जूली को CID-CB ने बुलाया. सोमवार सुबह दोनों पटेल सर्किल स्थित CID-CB ऑफिस पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता भी ऑफिस के बाहर जमा हुए. डोटासरा ने कहा, "हमें CID-CB से फोन आया था. हमने कहा कि कानून का पालन करेंगे और उदयपुर आए."
डोटासरा बोले- सरकार दोहरी नीति अपना रही
बयान दर्ज कराने के बाद डोटासरा ने मीडिया से कहा कि यह मुकदमा सरकार के दबाव में दर्ज किया गया. उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर निशाना साधते हुए कहा, "दिलावर खुद मंत्री हैं और उनके खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की." डोटासरा ने इसे सरकार की दोहरी नीति करार दिया.
मामला कोटा में देहात कांग्रेस कमेटी के प्रदर्शन से जुड़ा है. प्रदर्शन में बिजली, पानी और सड़क जैसी समस्याओं को लेकर सरकार की नीतियों का विरोध किया गया था. इसी दौरान कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई.
जूली का भी सरकार पर हमला
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, "मंत्री विधानसभा में जवाब नहीं दे पाते. एक सत्र में 3 बिल वापस भेजने पड़े. हरियाणा-गुजरात के बराबर पेट्रोल के दाम करने का वादा अधूरा है." जूली ने शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार को नाकाम बताते हुए कहा कि शिक्षा के पद भरने का वादा पूरा नहीं हुआ और अंग्रेजी स्कूलों को चलाने में सरकार की रुचि नहीं है.
यह भी पढ़ेंः रेप केस के नाम पर ठग ने की डिमांड तो उधार लेकर चुकाए, 10 महीने डिजिटल अरेस्ट रहा CRPF जवान