विज्ञापन

अजमेर में मीट शॉप पर डबल मर्डर केस, तीन आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियारों से की गई थी बेरहमी से हत्या

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी और मृतकों के बीच पहले से आपसी कहासुनी और मनमुटाव चल रहा था. कुछ माह पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़े की घटनाएं हो चुकी थीं, जिनमें पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया था. लेकिन इस बार मामला खूनी संघर्ष में बदल गया.

अजमेर में मीट शॉप पर डबल मर्डर केस, तीन आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियारों से की गई थी बेरहमी से हत्या
पुलिस की गिरफ्त में हत्या के तीनों आरोपी.

Ajmer Meat Shop Murder Case: अजमेर शहर में सनसनी फैलाने वाले पाकीज़ा मीट शॉप डबल मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रामगंज थाना पुलिस ने मृतक इमरान और उसके भतीजे शहनवाज़ की हत्या के मामले में एहसान कुरैशी, यूनिस कुरैशी और इमरान कुरैशी को गिरफ्तार किया है वही एकअन्य हमलावर को डिटेन किया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि चाचा भतीजे की हत्या में मीट और चिकन काटने में उपयोग होने वाले धारदार चाकुओं का इस्तेमाल किया गया. यह हमला बीते मंगलवार को हुआ था, जब दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश और चिकन की रेट को लेकर हुए व्हाट्सएप ग्रुप में कहासुनी और उसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने इमरान और शहनवाज़ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह 

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी और मृतकों के बीच पहले से आपसी कहासुनी और मनमुटाव चल रहा था. कुछ माह पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़े की घटनाएं हो चुकी थीं, जिनमें पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया था. लेकिन इस बार मामला खूनी संघर्ष में बदल गया.

घटना के बाद इलाके में फैला तनाव 

घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव फैल गया था और अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात करना पड़ा. पुलिस ने मौके से खून से सने चाकू और अन्य हथियार भी बरामद कर लिए हैं. फिलहाल बाकी फरार आरोपियों की तलाश तेज़ी से की जा रही है.
 पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही वारदात की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें - अजमेर में ACB की सख्त कार्रवाई, हेल्थ सुपरवाइजर को 1500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया ट्रैप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close