राजस्थान रोडवेज के एक ड्राइवर के खिलाफ नशा करके बस चलाने के बाद कार्रवाई की गई है. राज्य पथ परिवहन निगम, अजमेरु आगार द्वारा जारी एक आदेश में बताया गया है कि चालक गणपत सिंह को नशे की हालत में बस चलाते हुए पाया गया. इसके बाद उसे तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाते हुए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि चालक गणपत सिंह 8 नवंबर को शराब के नशे में अजमेर-इकलेरा मार्ग पर रोडवेज बस चला रहा था.
अजमेर से कोटा जा रही बस
अजमेर डिपो की बस अजमेर से कोटा जा रही थी. यात्रियों ने ड्राइवर की हरकतों पर शक हुआ. देखा तो ड्राइवर नशे में धुत तेज रफ्तार में बस चला रहा था. जब बस केकड़ी के पास सावर टोल नाके के नजदीक पहुंची तो अचानक डगमगाने लगी. यात्रियों ने शोर मचाकर किसी तरह बस को रुकवाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. मौके पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने आकर स्थिति को संभाला.

यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया
घटना की जानकारी मिलते ही रोडवेज प्रशासन हरकत में आया, और तुरंत मौके पर दूसरी बस भेजकर यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक रवाना किया. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. भविष्य में ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी. चीफ मैनेजर रवि शर्मा ने कहा कि ड्राइवर गणपत सिंह की हरकत बेहद गंभीर है, और यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आदेश के मुताबिक, चालक को स्थायी रूप से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: फलोदी सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते में मांगी रिपोर्ट, परिवहन और गृह मंत्रालय को भेजा नोटिस