विज्ञापन

Drone in Ajmer Jail: राजस्थान की जिस जेल में बंद हैं लॉरेंस बिश्नोई और आनंदपाल गैंग के शूटर, वहां ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप 

हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि आज सुबह जब जेल परिसर के पिछले हिस्से में जहां किसी का भी मूवमेंट नहीं होता, वहां एक ड्रोन लावारिस अवस्था में पड़ा था. सफाई कर्मचारियों ने ड्रोन पड़े होने की सूचना जेल प्रशासन को दी.

Drone in Ajmer Jail: राजस्थान की जिस जेल में बंद हैं लॉरेंस बिश्नोई और आनंदपाल गैंग के शूटर, वहां ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप 

Drone In Ajmer High Security Jail: राजस्थान की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में आज सफाई कार्य के दौरान एक छोटा ड्रोन मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन ने तुरंत अपने सीनियर ऑफिसर को इसकी जानकारी दी है. फिलहाल जेल प्रशासन ने ड्रोन को सिविल लाइन थाना पुलिस के सुपुर्द किया है. जेल प्रशासन द्वारा दी गई लिखित  शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने ड्रोन की एक्सपर्ट से जांच शुरू कर दी है. 

सफाई कर्मचारी को मिला ड्रोन 

हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि आज सुबह जब जेल परिसर के पिछले हिस्से में जहां किसी का भी मूवमेंट नहीं होता, वहां एक ड्रोन लावारिस अवस्था में पड़ा था. सफाई कर्मचारियों ने ड्रोन पड़े होने की सूचना जेल प्रशासन को दी. जेल प्रशासन ने ड्रोन को देखते ही ड्रोन के विषय में अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया.

उसके बाद जेल प्रशासन ने अजमेर रेंज डीआईजी ओम प्रकाश के दिशा निर्देश के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को ड्रोन सुपुर्द कर दिया. इस मामले में अजमेर रेंज डीआईजी ओम प्रकाश मेघवाल खुद पुरे मामले की जांच कर रहे हैं. 

खूंखार अपराधी हैं अजमेर जेल में 

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में करीब 200 खूंखार हार्डकोर अपराधी और आरोपी बंद हैं. जिसमें आनंदपाल गैंग के शूटर, किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सनोदिया के बेटे की हत्या करने वाले भलवाराम की गैंग के अपराधी, उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या करने वाले गौस मोहम्मद और रियाज, सीरियल रेपिस्ट जीवाणु, लॉरेंस बिश्नोई ,रोहित गोदारा के गुर्गे समेत कई हार्डकोर अपराधी इस जेल में बंद हैं.

क्या ड्रोन के मार्फत जेल की रेकी की जा रही थी? 

पुलिस अब इस सवालों का जवाब तलाशने में लगी है कि क्या हाई सिक्योरिटी जेल की रेकी तो नहीं की जा रही थी? या ड्रोन के जरिये जेल के अंदर कुछ संदिग्ध वस्तु तो नहीं पहुंचाई जा रही थी?  या हो सकता है किसी शादी समारोह में ड्रोन से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही हो और उसकी बैटरी खत्म होने के बाद ड्रोन जेल परिसर में गिर गया. पुलिस ने फिलहाल ड्रोन को जब्त कर उसकी कंपनी और ड्रोन में लगे मेमोरी कार्ड की एक्सपर्ट से जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें - ड‍िप्‍टी एसपी के गनर ने मह‍िला कॉन्‍स्‍टेबल को गोली मारी, फिर खुद के गले पर र‍िवॉल्‍वर रख दबाया ट्रिगर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close