विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2024

Pratapgarh: धरियावद में शराबी के हाई वोल्टेज ड्रामे से 10 हजार से ज्यादा लोग हुए परेशान, देर रात अंधेरे में रहने को मजबूर

Rajasthan: प्रतापगढ़ के धरियावद में शुक्रवार शाम एक शराबी ने हथौड़े से बिजली लाइन के दो पोल तोड़ दिए. इससे देर रात तक इलाके की बिजली गुल रही.

Pratapgarh: धरियावद में शराबी के हाई वोल्टेज ड्रामे से 10 हजार से ज्यादा लोग हुए परेशान, देर रात अंधेरे में रहने को मजबूर
हंगामा करने वाला जीवराज मीणा

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में जमकर  हंगामा काटा. नशे में धुत आदमी ने शुक्रवार शाम को नागलिया बांध के रास्ते पर गड़वास में 32 केवी से धरियावद जीएसएस तक आने वाली 33 केवी बिजली लाइन के दो खंभों को हथौड़े से तोड़ दिया. इससे धरियावद कस्बे में बिजली गुल हो गई.

शराब के नशे में हथौड़े से तोड़े बिजली के खंभे

बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम को नागलिया डैम रोड स्थित गदवास के रहने वाले जीवराज मीणा ने खंभा तोड़ते समय शराब के नशे में बिजली विभाग के लाइनमैन वीर सिंह मीणा से बात की थी, जिसमें उसने अपने खेत से गुजर रही बिजली लाइन तोड़ने की बात कही थी. उसकी इस धमकी पर लाइनमैन ने उसे रोका लेकिन उसने उसकी एक भी बात नहीं सुनी और गाली-गलौज करने लगा. जिसकी रिकॉर्डिंग लाइनमैन ने अपने मोबाइल में कर ली.

देर रात अंधेरे में रहा धरियावद

जीवराज मीणा की इस हरकत के बाद 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले नगरपालिका क्षेत्र धरियावद में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे से देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. घटना की सूचना मिलने पर अजमेर विद्युत वितरण निगम के धरियावद सहायक अभियंता संदीप कुमार बघेल मौके पर पहुंचे और खेतों में पड़े बिजली के दोनों खंभे और बिजली लाइन को देखकर दंग रह गए. उन्होंने इसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही शराबी व्यक्ति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया.

पूछताछ में जीवराज मीणा कबूल किया अपनी जुर्म

इसके बाद मामले की जांच के लिए धरियावद डीएसपी नानालाल सालवी, थानाधिकारी शंभु सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और जीवराज मीणा को डिटेन किया.साथ ही पूछताछ में ही उसने तोड़फोड़ करना कबूल करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया कि आख़िर उसने यह हरकत क्यों की.

यह भी पढ़ें: MP के शुभम को राजस्थान में मिला 'जीवनदान', डॉक्टर्स ने 2 मिनट में ऑपरेशन करके बचाई जान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close