Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से सटे दूदू (Dudu) जिले से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. मौखमपुरा थाना इलाके के बाडोलाव गांव (Badolao Village) में बीती शुक्रवार रात करीब 2 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक और एक युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास (Attempt To Burn Alive) किया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. दूदू पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों की टीम को मौके पर भेजा और मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
कैसे हुई यह खौफनाक वारदात?
इस जानलेवा हमले में युवक और युवती दोनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उनकी नाजुक हालत को देखते हुए, उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के एसएमएस (SMS) अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, दोनों पीड़ितों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मौखमपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास (IPC धारा 307) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पीड़ितों के होश में आने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, जिससे घटना की पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी.
पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा
दूदू जिले में इस तरह की वीभत्स घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने का दावा कर रही है. दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा और डीएसपी दीपक खण्डेलवाल ने मौके पर ही मौजूद लोगों से पूछताछ की और इस वारदात से जुड़े कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस अब इन संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के असल मास्टरमाइंड और मकसद का पता लगाया जा सके. FSL टीम ने भी घटनास्थल से तमाम साक्ष्य और सबूत जुटाए हैं, जो जांच में निर्णायक साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- वसुंधरा राजे ने बंद कमरे में पूछा- बताओ आजकल क्या चल रहा है?, BJP कार्यकर्ता बोले- प्रशासन में कोई नहीं सुनता