विज्ञापन

Rajasthan: डूंगरपुर में मनरेगा 'वेंटिलेंटर' पर, बजट के अभाव में दम तोड़ रही है योजना

Dungarpur news: हालात यह हैं कि पिछले 3 सालों से सामग्री मद का करीब 280 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है. प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बावजूद क्रियान्वयन नहीं हो रहा है.

Rajasthan: डूंगरपुर में मनरेगा 'वेंटिलेंटर' पर, बजट के अभाव में दम तोड़ रही है योजना

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना आज खुद 'वेंटिलेटर' पर है. गरीबों के लिए 'संजीवनी' कहा जाता था, वह बजट के अभाव में दम तोड़ रही है. पिछले 3  सालों से करोड़ों का भुगतान बकाया है, जिससे मजदूर से लेकर सरपंच तक सभी परेशान हैं. मनरेगा के सफल क्रियान्वयन के आड़े 'बजट' का एक बड़ा रोड़ा आकर खड़ा हो गया है. हालात यह हैं कि पिछले 3 सालों से सामग्री मद का करीब 280 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है. सिर्फ सामग्री ही नहीं, इस योजना को जमीन पर उतारने वाले कारीगर भी दाने-दाने को मोहताज हैं. 

करीब डेढ़ करोड़ रुपए का मानदेय अटका

पिछले एक साल से इनका करीब डेढ़ करोड़ रुपए का मानदेय प्रशासन की फाइलों में दबा पड़ा है. काम पूरा हो चुका है, लेकिन जेबें खाली हैं. सरपंचों का कहना है कि बजट के अभाव में अब नए काम शुरू करना तो दूर, पुराने कामों की देनदारी चुकाना मुश्किल हो गया है. प्रशासन की ओर से आश्वासन तो मिलते हैं, लेकिन धरातल पर पैसा नहीं पहुंच रहा.

आदिवासियों के हक का पैसा रोका जा रहा- रोत

मनरेगा का संकट सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं है, बल्कि उन हजारों परिवारों की रोजी-रोटी का सवाल है, जिनका चूल्हा इसी मजदूरी से जलता है. इस मुद्दे ने अब राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है. बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद और बीएपी नेता राजकुमार रोत ने इस मुद्दे पर सीधा सरकार को घेरा है. रोत का आरोप है कि भाजपा सरकार जानबूझकर आदिवासियों के हक के पैसे को रोक रही है, जिससे इस क्षेत्र में पलायन का खतरा फिर से मंडराने लगा है.

यह भी पढ़ेंः विधायकों के भ्रष्टाचार वाले स्टिंग पर गजेंद्र शेखावत बोले- मामले में एक्शन हो, गहलोत ने की कार्रवाई की मांग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close