
Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के आतरी गांव में शिकार के चक्कर में एक शिकारी खुद भी फंस गया. एक पैंथर सूअर का शिकार करने के लिए उसका पीछा कर रहा था, इस दौरान सूअर कुएं में गिर गया तो उसका पीछा कर रहा पैंथर भी कुए में जा गिरा. जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इधर पुलिस और वन विभाग की टीम ने देशी जुगाड़ से कड़ी मशक्कत के बाद पहले पैंथर और उसके बाद सूअर को कुएं से बाहर निकालते हुए रेस्क्यू किया.
सूअर का पीछा कर रहा था पैंथर
मामले के अनुसार आतरी गांव में हनुमान मंदिर के पीछे एक कुआ स्थित है. कुएं में से सुबह पैंथर के दहाड़ने की आवाज लोगों को सुनाई दी. लोगों ने कुएं के पास जाकर देखा तो कुएं में एक पैंथर और एक सूअर गिरा हुआ था. जिस पर लोगों ने सूअर का शिकार करते समय पीछे भागने से दोनों के कुएं में गिरने का अंदेशा जताया. इधर कुएं में पैंथर के गिरने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी.
पहले पैंथर का किया शिकार
सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, इस दौरान कुएं में पानी भरा हुआ है. सूअर व पैंथर दोनों ही कुए में फंसे हुए है. इधर पुलिस और वन विभाग की टीम देशी जुगाड़ से पैंथर और सूअर को रेस्क्यू करने का प्रयास शुरू किया. टीम ने पहले एक पिंजरे को कुए में रस्सी के सहारे उतारा. कुए में पिंजरा डालने के बाद पैंथर उस पिंजरे में घुस गया और टीम ने उसे पिंजरे के सहारे कुएं से बाहर निकालते हुए रेस्क्यु किया.
पैंथर के बाद सूअर का रेस्क्यू
वहीं पैंथर के बाद टीम ने सूअर को भी कुएं से बाहर निकाला . क्षेत्रीय वन अधिकारी यशपाल सिंह चौहान ने बताया कि रेस्क्यू किये गए पैंथर का उपचार किया जाएगा और उसके बाद उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में मुक्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Banswara: खनन माफिया ने खोद दिया पूरा पहाड़, स्कूल के चारों ओर बन गई खाई, 300 बच्चों पर मंडरा रहा खतरा!