विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2025

Dungarpur: राजस्थान के आदिवासी इलाकों में तेंदूपत्ते से होगी 1.6 करोड़ की कमाई, हज़ारों लोगों को मिलेगा रोजगार

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के जंगलों में तेंदूपत्ते की भरपूर उपलब्धता को देखते हुए वन विभाग ने संभाग मुख्यालय पर नीलामी आयोजित की है. जिले के उपवन संरक्षक रंगास्वामी ने बताया कि 9 वन खंडों में तेंदूपत्ते की नीलामी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है.

Dungarpur: राजस्थान के आदिवासी इलाकों में तेंदूपत्ते से होगी 1.6 करोड़ की कमाई, हज़ारों लोगों को मिलेगा रोजगार

Tendu Leaves Dungarpur: डूंगरपुर जिले के वन विभाग द्वारा इस वर्ष तेंदूपत्ते के लिए संभाग स्तर पर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जिले की सभी 9 इकाइयों के ठेके हो चुके हैं, जिससे वन विभाग को कुल 1 करोड़ 6 लाख 34 हजार 779 रुपए की आय होगी. इसके साथ ही तेंदूपत्ता संग्रहण से हजारों वनवासियों को रोजगार मिलेगा, जिससे उन्हें करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए की आय होगी.

तेंदूपत्ता बीड़ी उद्योग में काम आता है और इसके संग्रहण से सरकार को राजस्व प्राप्त होता है, जबकि वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार का अवसर मिलता है.

एक बोरे की क़ीमत 1400 रुपये तय की गई 

डूंगरपुर जिले के जंगलों में तेंदूपत्ते की भरपूर उपलब्धता को देखते हुए वन विभाग ने संभाग मुख्यालय पर नीलामी आयोजित की है. जिले के उपवन संरक्षक रंगास्वामी ने बताया कि 9 वन खंडों में तेंदूपत्ते की नीलामी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है. राज्य सरकार ने भी वनवासियों को लाभ देने के लिए प्रति मानक बोरा की दर में वृद्धि करते हुए 1400 रुपए तय किए हैं. हर साल  औसतन 11 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता इकठ्ठा किया जाता है, जिससे स्थानीय आदिवासियों को अच्छा मुनाफा होता है.

इन वन क्षेत्रों से होगी इतनी आमदनी 

तेंदूपत्ता नीलामी से प्राप्त राशि विभिन्न वन इकाइयों से आएगी, जिसमें सबसे ज़्यादा आय वेड वनक्षेत्र से होगी, जहां 31 लाख 17 हजार रुपए की आमदनी होगी. वहीं, रतनपुर से 16 लाख 37 हजार 777 रुपए और बिछीवाड़ा से 24 लाख 86 हजार रुपए की कमाई होगी. अन्य वन क्षेत्रों से भी अच्छी आय होने की संभावना है, जिससे वन विभाग और वनवासियों दोनों को आर्थिक लाभ होगा.

इसके अलावा वेड से 31,17,000, डाकनमारिया से 8,88,888, रतनपुर से 16,37,777, बिछीवाड़ा से 24,86,000, झरनी से 4,51,000, चारवाड़ा से 2,25,111, अंबाड़ा से 2,786, आंतरी से 5,06,666 और निठाउवा से 11,21,551 रुपये की आमदनी होगी.

यह भी पढ़ें - करौली में 8 KM के रास्ते में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोज़र! प्रशासन ने जारी किए नोटिस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close