Rajasthan Weather Today: राजस्थान में लगातार मौसम करवट ले रही है. मौसम विभाग ने 29 अप्रैल को लेकर राजस्थान के लिए कई जिलों में येलो एलर्ट चेतावनी दी. है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आज बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में में कहीं-कहीं पर धूल भरी आंधी और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 28, 2024
मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में आंधी, तूफान और मेगघर्जन के साथ बिजली गिर सकती है. इसलिए चेतावनी देते हुए कहा है कि बिजली गिरने, बारिश होने और मेघगर्जन के दौरान किसी सुरक्षित जगह पर रहें, पेड़ अथवा खुले स्थान पर खड़े होने से बचे.
गौरतलब है राजस्थान में गत 26 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ और आसपास के इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. हादसा तब हुआ जब राजस्थान में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के दिन मतदान करने के बाद लोग अपने घरों को लौट रहे थे.
मौसम की खबरें जिलेवार अपडेट हो रही हैं....