
Earthquake in Rajasthan: देश की राजधानी दिल्ली समेत NCR में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इसका असर गुरुग्राम, फरीदाबाद और राजस्थान के भी कई शहरों में भी देखने को मिला है. जयपुर समेत कई शहरों में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था और इसकी तीव्रता यहां 6.1 मापी गई है.
Earthquake of magnitude 6.1 hit Afghanistan at about 2:50 PM: National Center for Seismology@NCS_Earthquake pic.twitter.com/1NvHNGlWb3
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2024
डर के कारण घरों से बाहर निकले लोग
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि उत्तर भारत के कई राज्यों में ये भूकंप 2 बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया. इसकी तीव्रता 6.1 थी. भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने फर्नीचर हिलने की सूचना दी. वहीं जयपुर, भतरपुर समेत राजस्थान के कई जिलों से भी ऐसी ही सूचनाएं आईं. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर दौड़ पड़े और खुले मैदान में आकर जमा हो गए.
किस तीव्रता का भूकंप कितना खतरनाक है
0 से 1.9 तीव्रता का भूकंप काफी कमजोर होता है.
2 से 2.9 तीव्रता का भूकंप रिक्टर स्केल पर हल्का कंपन करता है.
3 से 3.9 तीव्रता का भूकंप आने पर ऐसा लगता है जैसे कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर गया हो.
4 से 4.9 तीव्रता का भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं. साथ ही दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं.
5 से 5.9 तीव्रता का भूकंप आने पर घर का फर्नीचर हिल सकता है.
6 से 6.9 तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है.
7 से 7.9 तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है. इससे बिल्डिंग गिर जाती हैं और जमीन में पाइप फट जाती है.
8 से 8.9 तीव्रता का भूकंप काफी खतरनाक होता है. ये खूब तबाही मचाता है.
9 और उससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप आने पर पूरी तबाही होती है. समुद्रों के नजदीक सुनामी तक आ जाती है.