Rajasthan ED Raid LIVE Updates: राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के सिविल लाइंस स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दिल्ली से आई टीम छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई 49,000 करोड़ रुपये के चर्चित PACL चिटफंड घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है.
'मुझे टारगेट किया जा रहा है'
छापेमारी के दौरान खाचरियावास ने कहा कि मैं लगातार भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता हूं, इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है. लेकिन भाजपा नेताओं को भूलना नहीं चाहिए कि आज उनकी सरकार है. जब राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में कांग्रेस सरकार बनेगी, तो भाजपा नेताओं का क्या होगा ये उन्हें सोचना चाहिए.
'चिटफंड घोटाले में मेरी भूमिका नहीं'
उन्होंने स्पष्ट किया मेरी इस चिटफंड घोटाले में कोई भूमिका नहीं है. ED की टीम जांच कर रही है, हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. लेकिन इस तरह की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है. यह लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है. पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि उनके छोटे भाई का यह आवास है, जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और ईडी की कार्रवाई से परिवार परेशान है.
कायकर्ता ने घर के बाहर जताया विरोध
इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाचरियावास के आवास के बाहर जुटकर केंद्र सरकार और ED के खिलाफ नारेबाजी की. ईडी की जांच में अब यह भी देखा जा रहा है कि राजस्थान में इस घोटाले से किस-किस का सीधा या परोक्ष लाभ जुड़ा रहा है. NDTV की टीम ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं और हर अपडेट आप तक पहुंचा रही है.
Here Are The Live Updates of ED Raid at Pratap Singh Khachariyawas House
खाचरियावास के घर ईडी की कार्रवाई खत्म
प्रताप सिंह के बेटे ने बताया, ईडी की कार्रवाई खत्म हो गई है, इसके बाद ईडी की टीम लंच कर रही है.
ट्रांजेक्शन को लेकर खाचरियावास का बयान
ट्रांजेक्शन को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान दर्ज किया जा रहा है.
खाचरियावास के खिलाफ ED की रेड पर कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू
प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ईडी की रेड की खबर मिलते ही समर्थकों का आवास पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.
खाचरियावास ने कहा जांच में मैं पूरा सहयोग कर रहा, लेकिन मुझे टारगेट किया जा रहा
समर्थकों का कहना– ये कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और खाचरियावास को बदनाम करने की साजिश
खचारियावास के घर सर्च ऑपरेशन खत्म, पूछताछ जारी
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई दस घंटे से जारी.
PACL घोटाले में ईडी ने जयपुर सहित देशभर के 19 ठिकानों पर मारी रेड.
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सिविल लाइंस आवास पर सुबह सात बजे पहुंची थी टीम.
48 हजार करोड़ के घोटाले में प्रताप सिंह और उनके परिवार के नाम पर पैसे ट्रांसफर होने के आरोप.
ईडी की टीम प्रताप सिंह से पूछताछ कर रही है, घर में चल रहा सर्च ऑपरेशन हुआ खत्म.
6 घंटे से अधिक समय से जारी है रेड
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित आवास पर ईडी की कार्रवाई 6 घंटे से अधिक समय से जारी है. ईडी की टीम ने पूरे घर में सर्च ऑपरेशन चलाया है. प्रताप सिंह खाचरियावास से लंबी पूछताछ की गई है. परिजनों से भी ईडी टीम ने पूछताछ की है.
प्रताप सिंह के भांजे दुष्यंत ने कहा- 'ईडी के पास जो दस्तावेज था, उसमें सिर्फ “सर्च ” लिखा हुआ था.'
प्रताप सिंह के भाई करण सिंह ने कहा- 'यह बहुत पुराना मामला है. वे जिस पर्ल कंपनी से जुड़े थे, अब उससे उनका कोई संबंध नहीं है.'
वहीं प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस कार्रवाई को भाजपा के खिलाफ आवाज उठाने का नतीजा बताया है.
इस कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास का समर्थन देने के लिए कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़, रघु शर्मा पुष्पेंद्र भारद्वाज आर आर तिवाड़ी भी सिविल लाइंस पहुंच चुके हैं. वे बाकी कार्यकर्ताओं/समर्थकों संग मिलकर घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार विपक्षी नेताओं को दबाने की कोशिश कर रही है. कार्यकर्ताओं का कहना यह कार्रवाई बदले की राजनीति है.
ईडी के सर्च ऑपरेशन की वजह से इलाके में पुलिस तैनाती बढ़ाई गई है. कांग्रेस नेताओं ने चेताया है कि अगर कार्रवाई लंबी चली तो धरना और तेज होगा. कांग्रेस समर्थक फिलाहल मौके पर डटे हुए हैं और केंद्र सरकार व ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर ED की रेड की कार्रवाई निंदनीय है. 2020 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराने के प्रयास के समय भाजपा का मुखरता से विरोध करने पर खाचरियावास से ED ने केवल प्रताड़ित करने के उद्देश्य से 12 अगस्त 2020 को 7-8 घंटे लम्बी पूछताछ की थी, क्योंकि वो राजस्थान की भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर रहते हैं तो फिर से ED ने दस्तक दे दी है.'
गहलोत ने आगे लिखा, 'विधानसभा चुनाव से पूर्व हमारे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर, तत्कालीन विधायक ओमप्रकाश हुडला के घर भी राजनीतिक उद्देश्य से ED ने छापे मारे थे. तब भी ED एक्सपोज हुई थी. अब केंद्रीय जांच एजेंसियों की विपक्ष के नेताओं पर ऐसी कार्रवाई से किसी को भी अचंभा नहीं होता है. इन एजेंसियों का पूरा राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है और आम जनता के बीच भी यह साफ होता जा रहा है कि कांग्रेस के नेताओं को राजनीतिक लाभ के लिए टारगेट किया जाता है.'
ED Raid Live Updates: प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED रेड पर सचिन पायलट का बयान
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा, 'पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर की गई ED की कार्रवाई सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाती है. जिस प्रकार से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह साफ संकेत है कि राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है. हमारा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास है और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. जनता के हक और आवाज़ को बुलंद करने के लिए कांग्रेस मजबूती से खड़ी रहेगी.'
Pratap Singh Khachariyawas News Live: 'कांग्रेस के बब्बर शेर हैं प्रताप सिंह खाचरियावास'
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा:-
क्योंकि प्रताप सिंह खाचरियावास भाजपा सरकार द्वारा IIFA के नाच गाने में उड़ाए 100 करोड़ रुपए पर तीखे सवाल पूछ रहे हैं.
क्योंकि जयपुर का बेटा उन 100 करोड़ रुपये के लिए सवाल पूछ रहा है, जो कांग्रेस सरकार ने आराध्य देव गोविन्द देव के मंदिर कॉरिडोर व भव्यता के घोषित किए थे.
क्योंकि खाचरियावास चुनाव हारने के बाद जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं, हर मुद्दे पर सरकार को आईना दिखा रहे हैं.
बदले की भावना से की गई इस कार्रवाई की मैं कड़ी निंदा करता हूं. खाचरियावास, कांग्रेस के बब्बर शेर हैं. डरेंगे नहीं, डटकर लड़ेंगे और जीतेंगे.
भाजपा ने ED को अपना फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन बना लिया है. आज सरकारी एजेंसियों का काम सिर्फ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और जनता की बात करने वाले नेताओं को डराने-धमकाने का रह गया है.
पिछले 11 वर्ष में मोदी सरकार ने भाजपा के कितने नेताओं पर ED की कार्रवाई की? सिर्फ विपक्ष के नेताओं को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है?
भाजपा ने जिन नेताओं को भ्रष्टाचारी बताया, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद क्या उन 'भ्रष्टाचारी' नेताओं पर सरकार ने कार्रवाई की?
सत्ता की गोद में बैठने वाले कितने नेताओं पर कार्रवाई हुई? सरकार जवाब दें.
Rajasthan ED Raid LIVE: 'अगर कुछ होगा तो सामने आएगा'
राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास पर ईडी की छापेमारी पर राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा, 'ये स्वतंत्र एजेंसियां हैं, अगर कुछ होगा तो सामने आएगा और अगर कुछ नहीं होगा तो वो भी सामने आएगा. मुझे इस मामले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.'
Pratap Singh Khachariyawas News Live: 'खाचरियावास की आवाज से डरकर भाजपा ने ED को भेजा'
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पर लिखा, 'पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास मुखरता से भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इसी से डरकर भाजपा सरकार ने केन्द्रीय एजेंसियों को उनके घर भेज दिया है. 2020 में भी उन्हें इसी तरह परेशान करने का प्रयास हुआ था. प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की जा रही यह कार्रवाई निंदनीय है.'
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री प्रताप सिंह खाचरियावास जी मुखरता से भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसी से डरकर भाजपा सरकार ने केन्द्रीय एजेंसियों को उनके घर भेज दिया है। 2020 में भी उन्हें इसी तरह परेशान करने का प्रयास हुआ था। श्री प्रताप सिंह खाचरियावास के…
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) April 15, 2025
ED Raid in Rajasthan LIVE: कांग्रेस नेता के घर ED रेड पर राजस्थान सरकार का बयान
संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने NDTV राजस्थान से कहा, "ED अगर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करती है तो उसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. क़ानून अपने हिसाब से काम करता है, उसमें द्वेष भावना से कार्रवाई नहीं की जाती. विपक्षी पक्षकार के पास अपनी बात रखने का अधिकार है, अगर आपके पास सबूत हैं तो आप ईडी के सामने रख सकते हैं, न्यायालय जा सकते हैं. इसे राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए."
ED Raid Live Updates: 'भैरों सिंह शेखावत का नाम लेना ठीक नहीं'
राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास पर ईडी की छापेमारी पर राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, 'भाजपा सरकार में किसी को टारगेट करके कोई काम नहीं होता. ईडी या कोई भी अन्य एजेंसी स्वतंत्र रूप से काम करती है. उनका यह कहना कि जब उनकी सरकार आएगी तो वे भी ऐसा ही करेंगे, ठीक नहीं है, खासकर एक जनप्रतिनिधि के तौर पर. इस मामले में भैरों सिंह शेखावत का नाम लेना ठीक नहीं है.'
#WATCH | Jaipur | On the ED raid on former Rajasthan Minister and Congress leader Pratap Singh Khachariyawas, Rajasthan Minister Jogaram Patel says, "In the BJP government, no work is done by targeting anyone. The ED or any other agencies work independently. His statement that… pic.twitter.com/2JuGjlT8RQ
— ANI (@ANI) April 15, 2025
ED Raid: कई राज्यों में चल रही ईडी की रेड
ED की टीमें कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास और कुलवंत सिंह के आवासीय परिसरों सहित 15 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी पर्ल एग्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के मामले में की जा रही है, जिसमें 48,000 करोड़ रुपये की निवेशक धोखाधड़ी शामिल है.
इसके अलावा, पीएसीएल और सहयोगी संस्थाओं की संपत्तियों को अवैध रूप से बेचने के लिए दिवंगत निर्मल सिंह भंगू के सहयोगियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में, ईडी की कई टीमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में 15 स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं.
ED Raid in Rajasthan LIVE: सेबी ने बंद करवा दिया था कंपनी का कारोबार
2014 में सेबी ने कंपनी की स्कीम्स को अवैध ठहराया और इसके बाद कंपनी का कारोबार बंद करवा दिया गया. 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने सीजेआई (रिटायर्ड) आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर संपत्तियों की नीलामी कर निवेशकों को भुगतान का आदेश दिया था. सेबी के आकलन के मुताबिक, कंपनी की 1.86 लाख करोड़ की संपत्तियां हैं, जो निवेश से चार गुना ज्यादा हैं. ईडी की जांच में अब यह भी देखा जा रहा है कि राजस्थान में इस घोटाले से किस-किस का सीधा या परोक्ष लाभ जुड़ा रहा है.
Pratap Singh Khachariyawas News Live: जयपुर में दर्ज हुआ सबसे पहला मामला
साल 2011 में इस घोटाले में सबसे पहले मामला जयपुर के चौमू थाने में दर्ज किया गया था. तब से कंपनी पर देशभर में कई केस दर्ज हुए. पीएसीएल कंपनी पर आरोप है कि उसने रियल एस्टेट में निवेश कराने के नाम पर लाखों लोगों से भारी निवेश करवाया और बाद में उनकी रकम नहीं लौटाई. अकेले राजस्थान में 28 लाख निवेशकों से करीब 2850 करोड़ रुपये जमा करवाए गए थे. देशभर में 5.85 करोड़ लोगों ने कंपनी में 49,100 करोड़ का निवेश किया था.
ED Raid Live Updates: 2850 करोड़ रुपये का घोटाला
सूत्रों के मुताबिक, प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर जारी ईडी की कार्रवाई देश के सबसे चर्चित 2850 करोड़ रुपये के पीएसीएल चिटफंड घोटाले से जुड़ी हुई है. पीएसीएल मामले में खाचरियावास की भूमिका की जांच की जा रही है. ईडी को संदेह है कि प्रताप सिंह का इस स्कीम से अप्रत्यक्ष जुड़ाव रहा है और उन्हें लाभ भी मिला है.