मेवाराम जैन (फाइल फोटो)
Rajasthan News: सीडी कांड में फंसे कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के घर गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंच गई. जब अधिकारियों ने मेवाराम जैन से मिलना चाहा तो परिजनों के उनके घर पर ना होने की सूचना दी. अधिकारियों को बताया गया कि पूर्व विधायक धार्मिक यात्रा पर गुजरात गए हुए हैं. इस कारण ईडी के अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा. हालांकि ईडी की टीम के अभी भी बाड़मेर में होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी यहां मेवाराम जैन को नोटिस की तामील करवाने के लिए आए थे, लेकिन वे घर से नदारद मिले.
LIVE TV