विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2024

Rajasthan: सीडी कांड में फंसे मेवाराम जैन के घर पहुंची ED, नदारद मिले पूर्व कांग्रेस विधायक

Mewaram Jain Case: मेवाराम जैन समेत कुल 8 लोगों पर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है. केस की छानबीन के दौरान एक सीडी भी सामने आई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने मेवाराम जैन को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

Rajasthan: सीडी कांड में फंसे मेवाराम जैन के घर पहुंची ED, नदारद मिले पूर्व कांग्रेस विधायक
मेवाराम जैन (फाइल फोटो)
NDTV Reporter

Rajasthan News: सीडी कांड में फंसे कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के घर गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंच गई. जब अधिकारियों ने मेवाराम जैन से मिलना चाहा तो परिजनों के उनके घर पर ना होने की सूचना दी. अधिकारियों को बताया गया कि पूर्व विधायक धार्मिक यात्रा पर गुजरात गए हुए हैं. इस कारण ईडी के अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा. हालांकि ईडी की टीम के अभी भी बाड़मेर में होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी यहां मेवाराम जैन को नोटिस की तामील करवाने के लिए आए थे, लेकिन वे घर से नदारद मिले.

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close