विज्ञापन

ED Raid in Rajasthan: राजस्थान के केकड़ी में हवाला कारोबारियों पर ED की बड़ी कार्रवाई, सुबह 6 बजे से जारी है रेड

ईडी लगातार इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, जिससे हवाला कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का भी पर्दाफाश हो सकता है.

ED Raid in Rajasthan: राजस्थान के केकड़ी में हवाला कारोबारियों पर ED की बड़ी कार्रवाई, सुबह 6 बजे से जारी है रेड
रेड के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

Rajasthan News: राजस्थान के केकड़ी (Kekri) शहर में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. ईडी की टीम ने अलसुबह करीब 6 बजे दो हवाला कारोबारियों (Hawala Traders) के ठिकानों पर छापा मारा. इस कार्रवाई के लिए 10 से अधिक गाड़ियों में सवार होकर अधिकारी आए और उन्होंने पुराने अस्पताल रोड पर स्थित पुलिस थाने के पीछे एक हवाला कारोबारी के ठिकाने पर दबिश दी. वहीं जबकि दूसरी टीम ने घंटाघर के पास पेच की गली में स्थित दूसरे हवाला कारोबारी के घर पर छापा मारा. 

हवाला लेनदेन से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद 

इस दौरान ईडी की टीम के साथ हथियारबंद जवान भी तैनात थे. हालांकि, ईडी ने अभी तक आधिकारिक रूप से किसी भी खुलासे से इनकार किया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार, हवाला कारोबारियों पर फर्जी बिलों के जरिए करोड़ों रुपये के राजस्व नुकसान का संदेह जताया जा रहा है. ईडी की टीम विदेशी मुद्रा के ट्रांज़ैक्शन की गहनता से जांच कर रही है और दस्तावेजों को खंगाल रही है. कार्रवाई के दौरान ईडी ने हवाला लेनदेन से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए हैं और कारोबारी व उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. 

परिवार के सदस्यों की आवाजाही पर प्रतिबंध

सुरक्षा कारणों से परिवार के सदस्यों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस छापेमारी की सूचना मिलते ही शहर के अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी, शुक्रवार को ईडी की टीम ने एक अन्य हवाला कारोबारी के ठिकाने पर छापा मारा था. ईडी लगातार इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, जिससे हवाला कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का भी पर्दाफाश हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- 'स्कूल में रंग लाए तो परीक्षा में नहीं बैठने देंगे', होली मनाने पर रोकने से भड़के शिक्षा मंत्री, बोले- कानूनी कार्रवाई करेंगे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close