विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Election 2023: बांसवाड़ा में 144 मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर, पल पल की हलचल होगी रिकॉर्ड

बांसवाड़ा में 110 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां पूर्व के चुनाव में मारपीट, लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इन सभी 144 क्रिटिकल बूथ पर माइक्रो आब्जर्वर भी अलग से नियुक्त किए जाएंगे.

Read Time: 4 min
Rajasthan Election 2023: बांसवाड़ा में 144 मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर, पल पल की हलचल होगी रिकॉर्ड

Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले में पांचों विधानसभा क्षेत्रों के अब 13 लाख 81 हजार से अधिक मतदाता 40 प्रत्याशियों का भाग्य निर्धारण करेंगे. इसके लिए कुल 1378 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से निर्वाचन विभाग ने इस बार बांसवाड़ा जिले में 144 क्रिटिकल बूथ चिह्नित किए हैं. साथ ही करीब 690 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग से भी नजर रखी जाएगी.

माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति

इन क्रिटिकल बूथ पर केंद्रीय पुलिस की निगरानी में वोटिंग होगी और इन केंद्रों पर वेब कास्टिंग के जरिए बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से लेकर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी. निर्वाचन आयोग द्वारा 34 ऐसे मतदान केंद्रों को क्रिटिकल बूथ माना गया है, जहां पूर्व के चुनाव में 90 फीसदी से अधिक मतदान और एक ही प्रत्याशी के पक्ष में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था. जबकि 110 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां पूर्व के चुनाव में मारपीट, लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इन सभी 144 क्रिटिकल बूथ पर माइक्रो आब्जर्वर भी अलग से नियुक्त किए जाएंगे.

बढ़ गए 5 हजार 218 मतदाता

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों को अंतिम रूप दे दिया है. जिले के मतदाताओं का कुल आंकड़ा 13 लाख 81 हजार 319 हो गया है. इनमें अब कोई नया नाम जोड़ने या किसी पुराने का हटाने की प्रक्रिया नहीं हो सकेगी. उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश राय सापेला के अनुसार, अक्टूबर से नवंबर तक मतदाता सूची में जुड़ने के लिए जिलेभर में 6 हजार 669 लोगों ने दावे किए. इनमें 3 हजार 9 पुरुष और 3 हजार 660 महिलाएं शामिल रहीं. इनमें से 1451 आपत्तियों के चलते टल गए. इसके चलते 5 हजार 218 मतदाताओं का इजाफा हुआ है.  

गौरतलब है कि मोटे तौर पर कुल वयस्कों का आंकड़ा 13.61 लाख था, जो दूसरे दौर के पुनरीक्षण तक बढ़कर 13 लाख 76 हजार 101 हुआ. इसके बाद सूची से अछूते मतदाताओं को जोड़ने का सिलसिला जारी रहा. इसके चलते अंतिम सूची तक पांच हजार वोटर और बढ़े हैं. 

गढ़ी में बढ़े सबसे ज्यादा मतदान केंद्र

जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़ने के साथ पोलिंब बूथ भी बढ़ गए हैं. अब 1378 केंद्रों पर 13 लाख 81 हजार 319 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें सर्वाधिक गढ़ी क्षेत्र में 2 लाख 89 हजार 328 मतदाता हैं, जिनके लिए कुल 295 बूथ होंगे. इसके अलावा इसी तरह बांसवाड़ा क्षेत्र के 260 बूथ पर 2 लाख 80 हजार 983, बागीदौरा इलाके के 284 बूथ पर 2 लाख 64 हजार 731, घाटोल विधानसभा क्षेत्र के 285 बूथ पर अब 2 लाख 81 हजार 405, और कुशलगढ़ क्षेत्र के 254 बूथ पर 2 लाख 64 हजार 872 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इस बार घर बैठे डाल सकेंगे वोट

निर्वाचन आयोग के अभिनव प्रयोग के तहत इस बार 80 प्लस और दिव्यांगों घर ही वोट डालने की सहुलियत 14 नवंबर से मिलेगी. ऐसे जिन मतदाताओं ने 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक विकल्प लिखकर दिया है, उसे निर्वाचन विभाग ने सूचीबद्ध कर लिया गया है. अब मतदान कार्मिक 14 नवंबर से 19 नवंबर तक उनसे घर-घर जाएंगे. इनका रुट चार्ट बनाकर राजनीतिक दलों को भी जानकारी साझा की गई है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close