Ajmer Sealdah Express video goes viral: चलती ट्रेन से कचरा फेंकने की वजह से रेलवे के कार्मिक को नौकरी गंवानी पड़ी. अजमेर से सियालदाह जा रही सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12987) में हाउसकीपिंग स्टाफ (OBHS) के एक कर्मचारी ने ट्रेन से कचरा बाहर फेंका. 4 नवम्बर की यह घटना आगरा के पास की बताई जा रही है. ट्रेन में सवार एक यात्री ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की गई.
सेवा नियमों का उल्लघंन मानते हुए कार्रवाई
जांच के दौरान ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ के कर्मचारी संजय सिंह के कृत्य को गलत माना. रेलवे ने इस कृत्य को गंभीर पर्यावरणीय उल्लंघन और सेवा नियमों का उल्लंघन मानते हुए संजय सिंह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेल परिसरों और ट्रेनों को स्वच्छ रखना सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है और ऐसे मामलों में जीरो टोरलेंस की नीति अपनाई जाएगी.
ठेका फर्म पर भी गिरी गाज
कर्मचारी की बर्खास्तगी के साथ ही रेलवे प्रशासन ने उस ठेका फर्म को भी जिम्मेदार ठहराया, जिसके तहत कर्मचारी कार्यरत था. फर्म पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया गया है और दोबारा ऐसा होने पर भविष्य में अनुबंध रद्द करने की चेतावनी दी गई है.
सभी ठेका फर्म को रेलवे की चेतावनी
प्रशासन ने सभी ठेका एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कर्मचारियों की स्वच्छता, पर्यावरण और आचरण संबंधी नियमों का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी लें. रेलवे ने यात्रियों से भी अपील की है कि ऐसी घटनाएं दिखने पर तत्काल रिपोर्ट करें, ताकि रेल परिसरों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखा जा सके.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के 2 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की गाड़ी पर पथराव, सीएम भजनलाल शर्मा-गहलोत कर चुके हैं सम्मान