राजस्थान के युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर मेगा जॉब फेयर (रोजगार मेला) लगता रहता है. इस बार रोजगार मेले का आयोजन टोंक जिला में किया गया है, मेले में युवा अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकते हैं. मेगा जॉब फेयर में 9 सेक्टर की 36 कंपनियां युवाओ को रोजगार देने पंहुची है, बताया जा रहा है कि इस मेले के लिए 12 हजार बेरोजगार युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. आप भी Rajasthan Mega Job Fair में सम्मिलित होकर नौकरी पाना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको Mega Job Fair पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इससे अब तक लाखों युवाओं को नौकरी मिली है.
काउंटर पर थी भीड़, कुर्सियां रहीं खाली
टोंक के जिला खेल स्टेडियम में आयोजित मेगा जॉब फेयर में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ी. लेकिन जिस तरह इसका प्रचार प्रसार किया गया था उसके मुकाबले भीड़ कम ही नजर आई. आयोजको ने जो कुर्सियां लगवाई थी वह भी खाली ही पड़ी नजर आई. बेरोजगार युवक युवतियां रोजगार की तलाश में कंपनी काउंटर पर ही नजर आई, सभा हॉल की समस्त कुर्सियां खाली ही रही.
मेले के आयोजक जिला रोजगार अधिकारी राजकुमार मीना ने बताया कि इस मेले के लिए अब तक 12 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है. वही इस मेले में 9 सेक्टर की 36 कंपनियां युवाओं को रोजगार देने आई है. अभी तक लगभग 1200 बेरोजगारों को ऑनलाइन और ऑफलाइन रोजगार दिया जा चुका है.
मेले में युवाओं की हजारों की भीड़ उमड़ने का अनुमान था, लेकिन युवाओं में इस मेले के प्रति आकर्षण कम ही नजर आया. जो बेरोजगार युवा आये थे उनका यही कहना था कि उम्मीद तो यही है कि आज रोजगार मिल ही जायेगा.