
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने किआसा (Kiaasa) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को मंजूरी दे दी है. किआसा एक एथनिक वियर ब्रांड है. जिसके देश के अलग-अलग राज्यों में कई स्टोर है. मेट्रो और टियर-2 शहरों में एथनिक वियर ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बना किआसा मॉर्डन के साथ-साथ ट्रेडिशनल कपड़े किफायती रेंज में उपलब्ध कराता है.
किआसा के प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश ने कहा, "IPO हमारे लिए केवल वित्तीय कदम नहीं है, बल्कि हमारे ब्रांड की पारदर्शिता और विश्वास की दिशा में भी एक नया अध्याय है. हमें गर्व है कि हमारे कपड़े न केवल महिलाओं की फैशन जरूरतों को पूरा कर रहे हैं, बल्कि निवेशकों के लिए भी मूल्य निर्माण का माध्यम बनेंगे."
SEBI की मंजूरी के बाद अब किआसा के IPO की लॉन्चिंग का इंतज़ार है. मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि यह IPO फैशन और रिटेल सेक्टर में एक नई ऊर्जा लेकर आएगा.