विज्ञापन

Rajasthan: बूंदी में शवों की अदला-बदली, अंतिम संस्कार के 5 दिन बाद बेटी को मिला पिता का शव; जांच जारी

कोतवाली थानाधिकारी भंवर सिंह कह रहे हैं कि शव सुपुर्दगी के दौरान तमाम प्रकार की कार्रवाई की जाती है. परिवार के लोगों ने ही शव की पहचान की थी, तभी उन्हें यह शव सुपुर्द किया.

Rajasthan: बूंदी में शवों की अदला-बदली, अंतिम संस्कार के 5 दिन बाद बेटी को मिला पिता का शव; जांच जारी
सांकेतिक तस्वीर.

Rajasthan News: कोटा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में दो शवों की अदला-बदली करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक महिला को 5 दिन के अंतर में दो डेड बॉडी सौंपी हैं और मृतक को उसका पिता बताकर अंतिम संस्कार करवा दिया है. मामला उजागर होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि अभी अस्थी विसर्जन नहीं हुआ है. इसीलिए DNA टेस्ट की मदद से दोनों शवों की पहचान की जाएगी. वहीं कोतवाली थानाधिकारी भंवर सिंह कह रहे हैं कि शव सुपुर्दगी के दौरान तमाम प्रकार की कार्रवाई की जाती है. परिवार के लोगों ने ही शव की पहचान की थी, तभी उन्हें यह शव सुपुर्द किया.

बस स्टैंड पर बेहोश मिले थे बजरंग लाल

जानकारी के अनुसार, बूंदी कोतवाली थाना इलाके में रहने वाले महावीर पुत्र बजरंग लाल 14 दिसंबर को बूंदी बस स्टैंड पर बेहोशी की स्थिति में पड़े मिले थे. यहां से लोगों ने उन्हें बूंदी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां इलाज के दौरान उन्हें कोटा रैफर कर दिया गया. 22 दिसंबर को कोटा अस्पताल में उनकी मौत हो गई. मृतक महावीर की बेटी रामी बाई को अगले दिन 23 दिसंबर को शव सुपुर्द कर दिया गया. बेटी रामी बाई ने शव बूंदी लाकर विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन 27 दिसंबर को पुलिस ने फिर रामी बाई को कोटा बुलाया और दूसरे शव को उसके पिता का बताकर उसे सुपुर्द कर दिया. इसके बाद कोटा में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया. मृतक की बेटी रामी बाई असमंजस की स्थिति में है कि आखिरकार उनके पिता इन दोनों में से कौन थे. 

NDTV को जानकारी मिली है कि शवों की अदला बदली कोटा मेडिकल कॉलेज में ही हुई. वहां एक साथ दो शव रखे थे. गफलत में यह लापरवाही हो गई.

कोटा में मिला था अज्ञात व्यक्ति का शव

कोटा की अनंतपुर थाना पुलिस ने 22 दिसंबर को एक लावारिस लाश को कोटा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया था. अगले दिन बूंदी बस स्टैंड से घायल अवस्था में मिले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उसका शव भी मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया था. बूंदी निवासी महावीर पुत्र बजरंग लाल की मौत की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को मिली तो कोतवाली थाना पुलिस कोटा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी पर पहुंची थी. परिजन कोतवाली थाना पुलिस को अस्पताल के पास से मिले, जहां उन्होंने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया. ऐसे में पुलिस ने सुपुर्द कर शव को बूंदी निवासी रामी बाई को संभाला दिया. इधर जब अनंतपुरा पुलिस 24 दिसंबर को अपने लावारिस शव का अंतिम संस्कार करवाने पहुंची तो शव गायब मिला. इस पर दोनों जिलों की पुलिस में हड़कंप मचा.

गलती से शव सुपुर्द हुआ तो दिया दूसरा शव

पुलिस ने जब कोटा अनंतपुरा इलाके में अज्ञात व्यक्ति का शव बूंदी निवासी रामी बाई को सुपुर्द किया और अगले दिन जब अनंतपुरा थाना पुलिस उस शव को लेने पहुंची तब जाकर खुलासा हुआ कि जिस शव को बेटी ने अपने पिता का शव समझा था वह अज्ञात व्यक्ति का था. ऐसे में बूंदी पुलिस ने वापस से 27 दिसंबर को बूंदी निवासी रामी बाई को कोटा मोर्चरी में बुलाया और उसे अपने पिता के शव संभालया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में महिला ने अपने पिता की चेहरे से पहचान की थी.

पुलिस अधिकारी बोले- परिजनों ने पहचान की

कोतवाली थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि पूरे मामले के बाद मामले की जांच की जा रही है. लेकिन पुलिस जब कार्रवाई करती है तो इसका पंचनामा बनाती है. यदि कोई अज्ञात शव होता है तो उसके शरीर पर और उसके हुलिए के आधार पर उसकी पहचान की जाती है. जो मामला सामने आया है की शव की अदला-बदली हुई है, उस मामले में मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की थी और उसकी हमने शिनाख्त करवा कर उनकी शव को सुपुर्द किया था. मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के रिकॉर्ड के अनुसार, अस्पताल में 17 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक 10 दिनों में सिर्फ दो अज्ञात पुरुषों के शव आए. पहला शव बूंदी का 17 दिसंबर को आया, जिसकी 22 दिसंबर तक पहचान नहीं हुई थी. दूसरा शव अनंतपुरा से आया, जिसकी पहचान नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ें:- भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर हादसे का शिकार हुआ CNG टैंकर, गैस रिसाव से मची अफरातफरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close