विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2024

NDTV Poll of Polls: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी होगी सरकार? Exit Poll से मिले यह संकेत

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ है और यहां सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 145 सीटों पर बहुमत चाहिए. जबकि झारखंड की 81 सीटों पर सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की बहुमत चाहिए.

NDTV Poll of Polls: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी होगी सरकार? Exit Poll से मिले यह संकेत

NDTV Poll of Polls: देश के दो राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ चार राज्यों में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी कराया गया है. लेकिन सभी की नजर महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव पर हैं. क्योंकि लोगों को इंतजार है कि इन दोनों राज्यों में सरकार बदलेगी या वापसी करेगी. हालांकि नतीजों से पहले महाराष्ट्र और झारखंड का एग्जिट पोल सामने आ गया है.

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ है और यहां सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 145 सीटों पर बहुमत चाहिए. जबकि झारखंड की 81 सीटों पर सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की बहुमत चाहिए. अब चुनाव के नतीजों से पहले तमाम न्यूज चैनल और एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं.

महाराष्ट्र में क्या कहता है एग्जिट पोल

महाराष्ट्री में BJP के नेतृत्व वाले महायुति (BJP+अजित पवार गुट+एकनाथ शिंदे गुट) की सरकार बनने का अनुमान जताया है. 5 एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में महायुति को 150 से 195 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. इसमें न्यूज 24-चाणक्य ने महाराष्ट्र के लिए अपने एग्जिट पोल में महायुति के लिए 152-160 सीटों का अनुमान जताया है. जबकि महा विकास अघाड़ी के लिए 130-138 सीटों का प्रीडिक्शन है. 6 से 8 सीटें छोटी पार्टियों और निर्दलीय के खाते में जा सकती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

P-मार्क महाराष्ट्र के लिए अपने एग्जिट पोल में महायुति को 137-157 सीटें दे रहा है. MVA के लिए 126-146 सीटों का अनुमान है. पोल डायरी ने अपने एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में BJP+ को 122-186 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. जबकि कांग्रेस + को 69-89 सीटों का अनुमान है. महाराष्ट्र में मैट्रिज ने BJP+ के लिए 150 से 170 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. जबकि कांग्रेस+ के लिए 110-130 सीटें जीतने का प्रीडिक्शन है. राज्य में कुल 288 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 145 है. मैट्रिज ने अपने एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में 8 से 10 सीटें अन्य पार्टियों के खाते में जाने का अनुमान लगाया है. 

झारखंड में क्या कहता है एग्जिट पोल

झारखंड के एग्जिट पोल की बात करें तो यहां ज्यादातर न्यूज चैनल और एजेंसियों ने एनडीए को बहुत मिलने का अनुमान लगाया है. यानी झारखंड से जेएमएम सरकार की विदाई हो सकती है. हालांकि कुछ एजेंसी ने इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने का भी अनुमान लगाया है.

एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में INDIA को बहुमत मिलता दिखाया है. एग्जिट पोल में INDIA के लिए 53 सीटों का अनुमान है. जबकि NDA के लिए 25 सीटों का अनुमान जताया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

झारखंड के लिए Times Now-JVC के एग्जिट पोल में NDA को 40-44 सीटें मिलने का पूर्वानुमान है. INDIA के लिए 30 से 40 सीटों का अनुमान जताया गया है. 1-1 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.  चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में NDA के लिए 45 से 50 सीटों का प्रीडिक्शन है. INDIA के लिए 35 से 38 सीटों का अनुमान है. 3 से 5 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. राज्य में कुल 81 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है. पीपुल पल्स के एग्जिट पोल में NDA को 44-53 सीटें मिलने का प्रीडिक्शन है. जबकि INDIA के  लिए 25 से 37 सीटों का अनुमान लगाया गया है.

बता दें महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव और चार राज्यों के 15 विधानसभा सीटों के उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को जारी किये जाएंगे. जिसमें साफ होगा कि कहां किसकी सरकार बनेगी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close