Rajasthan Fake Degree: राजस्थान में फर्जी डिग्री का खेल काफी समय से चल रहा है. वहीं फर्जी डिग्री बनवाने के फेर में कई लोगों के साथ ठगी भी होती है. ऐसा ही मामला राजस्थान के धौलपुर से आया है जहां फर्जी डिग्री बनाने वाला एक माफिया पकड़ा गया है. आरोपी माफिया फर्जी डिग्री का डील करता था और उत्तर प्रदेश से जम्मू-कश्मीर तक नेटवर्क होने का दावा करता था. लेकिन फर्जी डिग्री बनवाने में धोखाधड़ी करने में माफिया अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस को दस्तावेज और भारी संख्या में मुहर बरामद हुए हैं
धौलपुर में निहालगंज थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक एजुकेशन माफिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी घर बैठे डिग्री दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के ऑफिस से 63 अलग-अलग कार्यालयों की शील मोहर समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
BSTC डिग्री के लिए 1 लाख की डिमांड
थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक कार्यालय धौलपुर स्थिति परिवादी कैलाश ने 28 दिसंबर 2024 को शिकायत पत्र दिया था. परिवाद में आरोप लगाया कि शिक्षा माफिया श्रीकांत शर्मा से अपनी बेटी रोशनी कुमारी की BSTC करने के संबंध में उसकी मुलाकात हुई थी. बेटी की बीएसटीसी कराने के एवज में आरोपी श्रीकांत शर्मा ने 1 लाख रुपये की डिमांड रखी थी. श्रीकांत शर्मा ने उससे कहा था कि बीएसटीसी की डिग्री बिना पढ़ाई किए हुए घर बैठे दिला दूंगा.
95 हजार में सौदा होने पर 30 हजार किये थे ट्रांसफर
आरोपी श्रीकांत ने बताया कि हमारा नेटवर्क उत्तर प्रदेश,राजस्थान, मध्य प्रदेश ,हरियाणा, छत्तीसगढ़ एवं जम्मू कश्मीर तक फैला हुआ है. परिवादी ने आरोप लगाते हुए कहा 95000 में बीएसटीसी डिग्री दिलाने का सौदा तय हो गया और तत्कालीन समय पर 25 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए, वहीं 5 हजार रुपये नगद दे दिए. यानी उसे 30 हजार रुपये दिये. इसके बाद आरोपी ने घर बैठे बीएसटीसी की डिग्री दिलाने का आश्वासन देकर घर भेज दिया.
लेकिन हाल ही में जब आरोपी से डिग्री के संबंध में जानकारी ली गई तो आरोपी मुकर गया. आरोपी ने अगले साल डिग्री दिलाने का हवाला देकर डांट फटकार कर घर भेज दिया.
63 अलग-अलग कार्यालय की शील मोहर जब्त
थाना प्रभारी ने बताया परिवादी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने आरोपी 43 वर्षीय श्रीकांत शर्मा पुत्र पन्नालाल शर्मा निवासी गौशाला धौलपुर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए. उन्होंने बताया आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया. जांच के बाद आरोपी एजुकेशन माफिया श्रीकांत शर्मा को गुरुवार को गिरफ्तार कर दिया है. आरोपी के दफ्तर से 63 अलग-अलग कार्यालय की शील मोहर समेत अन्य भारी तादाद में दस्तावेज बरामद हुए हैं. थाना प्रभारी ने बताया एजुकेशन माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में एजुकेशन ठगी के बड़े मामले खुल सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मास ट्रांसफर-पोस्टिंग से पहले सरकार ने बदली तबादले की नीति, अब दो साल से पहले नहीं बदलेगा स्थान