
Rajasthan News: एडीजी रैंक की वर्दी, पश्चिम बंगाल नंबर की गाड़ी और उस पर लगी नीली बत्ती... साथ ही गाड़ी के आगे नंबर प्लेट के ठीक ऊपर लगे नीले प्लेट और उस पर तीन स्टार देखकर कोई पहचान नहीं पाएगा कि इसकी असलियत क्या है, लेकिन राजस्थान पुलिस की कार्रवाई के दौरान जो सच्चाई सामने आई है, शायद ही कोई एक नजर में उस पर भरोसा करे. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एडीजी रैंक के वर्दीधारी शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी असलियत जान हर कोई हैरान हो जाएगा.
अर्टिगा पर लगी थी नीली बत्ती
दरअसल, राजस्थान के धौलपुर जिले में आगरा मुंबई नेशनल हाईवे स्थित सदर पुलिस थाने के चौराहे पर नाकाबंदी कराई जा रही थी. इसी दौरान नीली बत्ती लगी हुई एक गाड़ी के तेज रफ्तार से आने की सूचना मिली. साथ ही संदेह जताया गया कि गाड़ी में संदिग्ध लोग हो सकते हैं. पुलिस ने आगे बैरियर लगाकर तेज स्पीड से आ रही अर्टिगा गाड़ी को रुकवाया और उसमें पुलिस की वर्दी पहने शख्स से पूछताछ की.
ADG रैंक की वर्दी में था शख्स
सीओ सिटी मुनेश कुमार ने बताया कि गाड़ी में जो शख्स बैठा था, उसने ADG रैंक की वर्दी पहन रखी थी. चेकिंग के दौरान गाड़ी रुकवाकर उस शख्स से पूछताछ की गई तो पहले उसने खुद को नेशनल सिक्योरिटी फोर्स का अधिकारी बताया. शक होने पर जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो कई जगह जुबान जवाब देने में फिसल गई और उसकी सच्चाई उजागर हो गई.
उसकी पहचान पश्चिम बंगाल में हुगली के 11 सूरीघाट लैब बिंदु बासनी पाड़ा चंदन नगर निवासी सुप्रियो मुखर्जी (पुत्र श्रीमंत मुखर्जी) के रूप में हुई है. उसने पुलिस को दी-तीन तरह (इंडियन कोस्ट गार्ड और नेशनल सिक्योरिटी कोर) के कार्ड दिखाए. अलग-अलग आईडी कार्ड मिलने पर संदेह हुआ तो गाड़ी की तलाशी ली गई.

पश्चिम बंगाल नंबर प्लेट की गाड़ी के साथ ADG रैंक का फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार
Photo Credit: NDTV
अर्टिगा की गाड़ी में क्या-क्या मिला?
पुलिस की तलाशी में गाड़ी से एक एयर पिस्टल, एक एयर रिवाल्वर, दो एयर राइफल, 138 एयर कारतूस, दो मोबाइल दो लैपटॉप, एक टैबलेट और चार अलग-अलग फोटो में आईडी कार्ड मिले. एडीजी रैंक की वर्दी पहना शख्स खुद की धाक जमाने, टोल टैक्स औऱ नाकाबंदी से बचने के लिए भी वर्दी पहनता था.
पुलिस को भ्रमित करने के लिए उसने पश्चिम बंगाल नंबर की अर्टिगा गाड़ी पर तीन स्टार लगा रखे थे. इसके अलावा आईडी कार्ड के हर फोटो पर भी वर्दी पर तीन स्टार लगे हुए थे. फिलहाल पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी को बाबर्दी में गिरफ्तार कर लिया है और उसकी नीली बत्ती लगी हुई को गाड़ी को भी जब्त कर लिया.
यह भी पढे़ं-
पत्नी का अवैध संबंध... पति था परेशान, प्रेमी के साथ मिलकर इतना किया प्रताड़ित... पति ने दे दी जान