विज्ञापन

राजस्थान में फैक्ट्रियां होंगी बंद...3 सेक्टरों में रोजगार पर खतरा, जानें अमेरिकी टैरिफ से कितनी मचेगी तबाही

भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ़ के लागू होने से राजस्था में ज्वेलरी, हस्तकला और वस्त्र उद्योग के निर्यातकों में काफी चिंता है.

राजस्थान में फैक्ट्रियां होंगी बंद...3 सेक्टरों में रोजगार पर खतरा, जानें अमेरिकी टैरिफ से कितनी मचेगी तबाही
एक गारमेंट फैक्टरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

US tariff effect on Rajasthan: अमेरिका में ट्रंप सरकार ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी जो आज, 27 अगस्त से लागू हो गई है. इसके बाद अब भारत से अमेरिका को निर्यात होनेवाले सामान महंगे हो जाएंगे. इससे 48.2 अरब डॉलर के भारतीय उत्पादों पर असर पड़ेगा जो अमेरिका भेजे जाने हैं. इसका असर राजस्थान पर भी पड़ेगा क्योंकि राजस्थान से भी बड़ी मात्रा में सामानों का अमेरिका निर्यात होता है.

अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में ज्वेलरी, हस्तकला और वस्त्र उद्योग के निर्यातकों में अमेरिकी टैरिफ़ के लागू होने से काफी चिंता है. उन्हें आशंका है कि इसकी वजह से अमेरिका को होनेवाले निर्यात में 50% की कमी आ सकती है और इसका गंभीर असर पड़ सकता है. जयपुर में दो विशेष आर्थिक क्षेत्र हैं जहां से मुख्य रूप से अमेरिका के लिए निर्यात होता है.

जयपुर की एक ज्वेलरी शॉप (File)

जयपुर की एक ज्वेलरी शॉप (File)
Photo Credit: NDTV

ज्वेलरी उद्योग पर संकट

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले दो वर्षों से राजस्थान से पहले से ही ज्वेलरी के निर्यात में 30% की कमी आई है. वर्ष 2023-24 में 82,000 करोड़ रुपये का निर्यात होता था, जो वर्ष 2024-25 में घटकर 60,000 करोड़ रुपये रह गया है.

जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट्स प्रोमोशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष राजीव जैन ने इस रिपोर्ट में कहा,"अतिरिक्त ड्यूटी की वजह से हमारा आधा निर्यात घट जाएगा और खरीदार यूरोपीय देशों से खरीदने लगेंगे जो अमेरिका निर्यात करते हैं."

हैंडीक्राफ़्ट्स और रेडीमेड वस्त्र उद्योग पर ख़तरा

वहीं एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ़्ट्स के पूर्व प्रमुख दिलीप बैद ने इस रिपोर्ट में बताया है कि इस क्षेत्र में निर्यात घटने से छंटनी का बड़ा ख़तरा है. दिलीप बैद कहते हैं,"राजस्थान के हैंडीक्राफ़्ट सेक्टर में 5-6 लाख लोगों को रोज़गार मिला है. इनमें से बहुत सी नौकरियां 50% टैरिफ़ की वजह से जा सकती हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

रिपोर्ट का कहना है कि राजस्थान में रेडीमेड कपड़ों के कारोबार पर भी गंभीर असर पड़ेगा. इस सेक्टर में 2 लाख से ज़्यादा लोगों को काम मिला हुआ है.

गारमेंट एक्सपोर्टर्स ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष रक्षित पोद्दार ने अख़बार से कहा,"असर बहुत व्यापक होगा. इनमें ज़्यादातर कंपनियां एमएसएमई क्षेत्र की हैं जिनके ऊपर बड़ा दबाव आएगा, ऑर्डर रद्द होंगे और शायद फैक्ट्रियां बंद भी हो जाएं. इससे जुड़े हुए डाइंग, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों को भी चोट लगेगी. 

पोद्दार ने कहा कि बहुत सारे निर्यातकों को झटका लगेगा क्योंकि उन्हें अपने कर्ज़ और एडवांस लौटाने हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि रेडिमेड वस्त्र क्षेत्र में 50% नौकरियां जाने का ख़तरा है.

ये भी पढ़ें-: ट्रंप के टैर‍िफ से राजस्‍थान में 7 लाख रोजगार होंगे प्रभाव‍ित, 18 हजार करोड़ के न‍िर्यात पर संकट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close