Rajasthan News: राजस्थान हवामहल विधानसभा क्षेत्र में बुधवार (26 नवंबर) को बुलडोजर कार्रवाई की गई. हवामहल विधानसभा क्षेत्र के चौगान स्टेडियम के पास स्थित सरकारी भूमि पर 50 वर्ष पुराने अवैध डेयरी अतिक्रमण को आज प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर हटाया. यह कार्रवाई विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य के विधानसभा में पूछे गए सवाल के बाद हुई है. उन्होंने बताया कि मंदिर जाने में परेशानी हो रही थी और डेयरी हटाने की मांग की जा रही थी.
बालमुकुंदाचार्य ने बताया क्या थी लोगों को परेशानी
विधायक बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि जयपुर परकोटा क्षेत्र गोविन्द देव जी की नगरी जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर के पास ही लगभग 50 वर्ष से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध डेयरी चलाई जा रही थी जो लंबे समय से यात्रियों और भक्तों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी. मार्ग संकुचित होने से दुर्घटनाएं होने की आशंका रहती थी एवं डेयरी संचालक द्वारा खुले में मवेशियों को छोड़ने से दुर्घटनाएं एवं गोबर से गंदगी रहती थी. डेयरी संचालक लाला घोसी एवं जावेद उर्फ़ सन्नी द्वारा लगातार धमकाया जा रहा था. इनके द्वारा छोटी सी जगह पर सैंकड़ों गोवंश को ठूस-ठूस कर रखकर और दूध निकालकर सड़क पर छोड़ दिया जाता था. गौ माता के साथ पशु क्रूरता कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा था. क्षेत्रवासियों द्वारा उक्त डेयरी को हटाने की मांग निरंतर की जा रही थी जिसके लिए विधानसभा एवं सरकार स्तर पर निरंतर प्रयास कर कार्यवाही करवायी गई.

कांग्रेस सरकार में अतिक्रमण करने का आरोप
विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि शहर में कई स्थानों पर मंदिर एवं देवालयों की भूमि पर अतिक्रमण मौजूद हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी सभी जगह जहां पर कांग्रेस सरकार के समय में मंदिरों की भूमि एवं सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण करके अवैध निर्माण करा दिया गया था. लेकिन अब विवादित जगहों को चिह्नित किया जा रहा है और नियमों के अनुसार आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि मंदिर और सार्वजनिक हित से जुड़ी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा.
सरकार अतिक्रमण के खिलाफ सख्त
विधायक बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के निर्देशन में सरकार अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. उन्होंने कहा सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है. अतिक्रमण करने वालों को अब किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. अवैध डेयरी हटाए जाने से पर्यटकों व भक्तों की आवाजाही अब सुगम हो सकेगी. मार्ग पर स्वच्छता और यातायात बेहतर होगा और स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी.