
Fake RPS Office Arrest: राजस्थान में फर्जी पुलिस-प्रशासन के अधिकारी गिरफ्त में आ रहे हैं. हाल ही में IPS अधिकारी से लेकर DGP जैसे फेक अधिकारियों को राजस्थान में दबोचा जा रहा है. ये फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को लूटने का काम करते हैं या किसी बड़े वारदात को अंजाम देने का काम करते हैं. इसके पीछे कई बार एक गिरोह भी काम करता है. अब ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से आया है. जहां एक फर्जी RPS अधिकारी पकड़ा गया है. वह फर्जी पुलिस की बत्ती लगाकर लोगों को लूटने का काम करता था.
अभियान चलाकर पकड़े जा रहे फर्जी पुलिस अधिकारी
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि राजस्थान में दिन-प्रतिदिन फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर एवं वाहनों पर फर्जी पुलिस की बत्ती लगाकर घूमकर लोगों को धमकाने एवं अवैध रुप से पैसे ऐंठने की बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस आयुक्तालय जयपुर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर द्वारा कार्रवाई करते हुए एक फर्जी पुलिस अधिकारी मय वाहन पर फर्जी पुलिस की बत्ती लगाकर घूमते हुए को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
लोगों को सीआईडी पुलिस अधिकारी बताता था
अभियान के तहत पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक वाहन पर पुलिस की फर्जी बत्ती लगाकर एवं आरोपी द्वारा फर्जी पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी पुलिस वाहन और फर्जी वर्दी बरामद करने में सफलता हासिल की है. पूछताछ पर आरोपी ने लोगों में अपना रोब जमाने के लिये एवं भय दिखाने के लिये फर्जी पुलिस अधिकारी (सीआईडी) होने की कहकर लोगों में अपना रोब चलाना बताया है. गिरफ्तार शुदा अभियुक्त से अब पूछताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि क्या उसके साथ कोई गिरोह काम कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड से जुड़ा राजस्थान की महिला शिक्षक की सर्टिफिकेट का खेल, पति का कारनामा... अब दोनों SOG की गिरफ्त में