
Farmer swept away in river along with his bike: बारिश के सीजन में राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से हादसों की भी तस्वीर सामने आ रही है. धौलपुर में बाइक समेत किसान नदी में बह गया और उसका कोई सुराग नहीं लगा है. बसेड़ी थाना क्षेत्र में जारगा गांव निवासी किसान विनोद परमार (50) करीलपुरा गांव के पास नदी पार कर रहा था. तभी बाइक समेत किवाड़ नदी में बह गया. इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मंगलवार देर शाम को हुए हादसे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू भी किया गया, लेकिन किसान की कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
खेत पर जा रहा था किसान, हो गया हादसा
परिजन ऋषि कुमार ने बताया, "विनोद कुमार मंगलवार (1 जुलाई) देर शाम को खेत पर जा रहा था. रास्ते में करीलपुरा गांव के नजदीक किवाड़ नदी की रपट को क्रॉस कर था. उस वक्त पानी का बहाव काफी तेज था, इसी दौरान यह हादसा हो गया."
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय ग्रामीणों ने मामले से बसेड़ी उपखंड प्रशासन को अवगत कराया. जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई. कल पूरी जोर-आजमाइश के बाद आज (3 जुलाई) सुबह फिर से एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. किसान की तलाश लगातार जारी है. वहीं, घटना के बाद किसान के परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः अब जयपुर से मात्र 3 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली, ट्रायल के लिए खुला जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.