Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश किया गया है. विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत वोटर लिस्ट सूची का प्रकाशन किया गया. इसे लेकर मंगलवार (7 जनवरी) को जिला कलेक्टर में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें कई राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुई थी.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि बीत वर्ष 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक चले विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 से पहले जिले में 52 लाख 7 हजार 669 मतदाता थे, अब पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद 52 लाख 70 हजार 337 मतदाता हैं.
80 हजार जुड़े और 20 हजार नाम हटाए गए वोटर
आशीष कुमार ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के दौरान 83 हजार 311 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए एवं 20 हजार 643 (मृत, स्थानान्तरित एवं दोहरी प्रविष्ठि) मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किए गए. इस प्रकार जिले में कुल शुद्ध वृद्धि 62 हजार 668 की हुई है.
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान पुरुषों की संख्या में शुद्ध वृद्धि 26 हजार 745 एवं महिलाओं की संख्या में 35 हजार 923 शुद्ध वृद्धि हुई है. विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के दौरान जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 9 हजार 909 मतदाताओं के नाम कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए.
कोटपूतली में जुड़े सबसे ज्यादा मतदाता
उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जिले में सर्वाधिक 4 हजार 38 महिला मतदाताओं के नाम कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए. जिले में सर्वाधिक 5 हजार 871 पुरुष मतदाताओं के नाम कोटपूतली विधानसभा में जोड़े गए. वर्तमान में जिले में सर्वाधिक मतदाता 453825 झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में है.
उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के पश्चात जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 66 हजार 349 पुरुष एवं 47 हजार 268 महिला युवा (18-19 वर्ष) मतदाता हैं. विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के दौरान जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम 1 हजार 741 मतदाताओं के नाम सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र में जोड़े गए. वर्तमान में जिले में सबसे कम मतदाता 1 लाख 97 हजार 9 किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में है.
यह भी पढ़ेंः राजेंद्र गुढ़ा समेत 80 लोगों पर दर्ज हुआ FIR, थानाधिकारी की शिकायत पर ही हुआ मामला दर्ज