विज्ञापन

पुल‍िस की गाड़ी 112 पर फायर‍िंग, ड्राइवर के पेट में लगी गोली

रात में घूम रहे युवकों को रोककर पुल‍िस ने पूछताछ की तो वे आग बबूला हो गए. पुलिस वाहन 112 पर फायर‍िंग झोंक दी.

पुल‍िस की गाड़ी 112 पर फायर‍िंग, ड्राइवर के पेट में लगी गोली
बदमाशों की फायरिंग में पुलिस वाहन 112 ड्राइवर घायल हो गया.

ब्यावर के विजयनगर क्षेत्र में सोमवार देर रात NH-48 पर रात्रि गश्त कर रहे 112 वाहन चालक पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई. बताया गया कि विजयनगर थाना क्षेत्र में तैनात निजी वाहन चालक सीताराम को पेट के नीचे गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिलाया, जिसके बाद उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर किया गया. चिकित्सक फिलहाल सीताराम का इलाज कर रहे हैं, और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पूछताछ पर भड़के बाइक सवार

विजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब पुलिस गश्त के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार युवकों को रात में घूमने के कारण रोककर पूछताछ की जा रही थी. इस पर युवक भड़क गए और अचानक सीताराम पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी फैल गई. पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी की कोशिश की, लेकिन दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार, गोली करीब कमर के नीचे लगी, जिससे सीताराम लहूलुहान होकर गिर पड़ा.

CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें गठित कर हाईवे पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. NH-48 पर लगे CCTV, टोल नाकों पर उपलब्ध कैमरा फुटेज और आसपास के एरिया की रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी खंगारोत ने बताया कि एक हमलावर की पहचान कर ली गई है, और पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक मामले से पर्दा उठ जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: "गोवा नाइट क्‍लब के माल‍िक IndiGo फ्लाइट से थाईलैंड भाग गए", बेनीवाल बोले- सरकार जवाब दे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close