विज्ञापन

Rajasthan: भीलवाड़ा में बाढ़ के हालात, दुकानों-घरों में घुसा पानी; जारी रहेगा भारी बारिश का दौर!

Bhilwara News: फिलहाल बारिश का दौर थमता नहीं दिख रहा है. आज येलो अलर्ट के अलावा कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 24 और 25 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है.

Rajasthan: भीलवाड़ा में बाढ़ के हालात, दुकानों-घरों में घुसा पानी; जारी रहेगा भारी बारिश का दौर!

Flood Like situation in Bhilwara: भीलवाड़ा में मौसम का मिजाज बदलते ही हर तरफ पानी भरा हुआ है. बीते दिन से जिले में तेज बारिश जारी है, जिसकी संभावना अगले कुछ भी जताई जा रही है. बिजोलिया ऊपरमाल क्षेत्र में रात को जमकर बादल बरसे. शुरुआती तौर पर तो लोगों ने गर्मी और उमस से राहत महसूस की. लेकिन अब यह बारिश आफत बन गई है. करीब एक पखवाड़े बाद फिर शुरू हुए बारिश के दौर के चलते दुकानों-घरों में पानी घुस गया है. तिलस्वा में ऐरू नदी उफान पर आ गई. इन सबके बीच, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. हालात इस कदर बिगड़ गए है कि भादवा मेले के लिए लगाई दुकाने जलमग्न हो चुकी है. पिछले महीने 13 जुलाई को भी अतिवृष्टि से बाढ़ के हालत बने थे.

अगले 3 दिन भीलवाड़ा में जमकर होगी बारिश!

फिलहाल भीलवाड़ा को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले 3 दिन भारी बारिश का अनुमान है. आज (22 अगस्त) भी भीलवाड़ा में येलो अलर्ट है. जबकि 23 अगस्त को भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढञ, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में ऑरेंज अलर्ट है. 24 अगस्त को जालोर और सिरोही को छोड़कर सभी जिले और 25 अगस्त को पूरे राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

भीलवाड़ा समेत इन 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 25 जिलों में येलो और ऑरेंज बारिश का अलर्ट जारी किया है. भरतपुर, धौलपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, करौली, गंगापुर सिटी, डीग, खेरताल, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, सिरोही के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मानसून का ‘रिटर्न शो', जयपुर से बारां तक जोरदार बारिश, अगले 72 घंटे इन जिलों के लिए जारी अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close