Rajasthan News: राजस्थान में सर्दी का सितम अब जानलेवा साबित हो रहा है. शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 की सुबह प्रदेश के लिए 'ब्लैक फ्राइडे' बनकर आई है. चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, टोंक और बीकानेर में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. कहीं घने कोहरे ने विजिबिलिटी कम की, तो कहीं बेसहारा पशु काल बन गए हैं.
चित्तौड़गढ़: गाय को बचाने के चक्कर में 4 युवकों की मौत

चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन पर भादसोड़ा के पास गुरुवार देर रात एक भीषण हादसा हुआ. उदयपुर से चित्तौड़गढ़ लौट रही एक कार के सामने अचानक गाय आ गई. गाय को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलटते हुए सड़क की दूसरी तरफ ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक चित्तौड़गढ़ के प्रतापनगर निवासी थे.
सवाई माधोपुर: मेगा हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, 3 की मौत

सवाई माधोपुर जिले के कुस्तला तिराहे पर बीती रात दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक सड़क किनारे पलट गए. हादसे में यूपी के गोंडा निवासी सुनील कुमार पांडेय और भवानी सहित 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया.
टोंक: शराब के पव्वों से भरी कार नाड़ी में गिरी, दो 'हंसराज' की मौत

टोंक जिले के कठमाणा गांव में एक अजीबोगरीब हादसा सामने आया. यहां दादिया की नाड़ी (पानी के गड्ढे) में एक कार जा गिरी. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, इत्तेफाक से दोनों का नाम हंसराज था. ग्रामीणों ने जब गाड़ी का पिछला गेट खोला तो दंग रह गए. पूरी गाड़ी शराब के पव्वों से भरी हुई थी जो पानी में तैरने लगे. झिराना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बीकानेर: दो अलग-अलग हादसों में 2 की मौत

बीकानेर संभाग में शुक्रवार को दो बड़े हादसे हुए. पहला- लूणकरणसर में, जहां पिकअप और बाइक की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में बाइक सवार चुन्नीलाल (निवासी माडिया) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. कांस्टेबल रामकुमार ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. दूसरा- उदयरामसर बाईपास पर, अज्ञात वाहन ने पति-पत्नी को टक्कर मारी, जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
राजस्थान के 8 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्टराजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड और कोहरा हादसों की बड़ी वजह बन रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने अलवर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर सहित 8 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जहां खेतों में ओंस की बूंदें जम गई हैं. वहीं आज शेखावाटी और बीकानेर संभाग में विजिबिलिटी बेहद कम है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 17-18 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बादल छाए रहेंगे. हालांकि तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सुबह का घना कोहरा सड़कों पर 'अदृश्य मौत' बनकर मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें- उदयपुर के गोगुंदा में 6 साल की मासूम बच्ची से हैवानियत, पिता के साथ काम करने वाले मजदूर ने ही लूटी आबरू
LIVE TV देखें