जी-20 को लेकर NDTV के मेगा एक्सक्लूसिव सीरीज़ #DecodingG20WithNDTV के तहत NDTV के प्रधान संपादक संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में विदेश मंत्री ड़ॉ एस जयशंकर ने पाकिस्तान के बारे में बातें कहीं. उन्होंने पाकिस्तान के बारे में बात शुरू करते हुए कहा कि "गिरते शेयर के बारे में कौन बात करता है. पाकिस्तान के बारे में चर्चा कम होना बाज़ार की मंशा है''. वार्ता के दौरान उनसे कश्मीर के बारे में भी सवाल किए गए. जिस पर डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि " 370 को निरस्त करना पिछले 10 सालों के दौरान हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है.
पड़ोस निति पर बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा की पड़ोस निति हमारे लिए प्राथमिकता है. पड़ोस समृद्ध और सुरक्षित रहे. हम आज पड़ोस से आगे निकल रहे हैं.
#NDTVDecodingG20 LIVE | भारत की G20 अध्यक्षता से चीन से संबंधों तक सभी अहम मुद्दों पर विदेश मंत्री @DrSJaishankar के साथ @sanjaypugalia की खास बातचीत #MegaNDTVExclusive https://t.co/zcs5dA3qJB
— BQ Prime Hindi (@BQPrimeHindi) August 29, 2023
विदेश मंत्री ने चीन को भी दिया कड़ा संदेश
विदेश मंत्री ने भारत की विदेश नीति और पड़ोसी देश चीन-पाकिस्तान की सीमा पर हो रही नापाक हरकतों पर खुलकर बात की. भारतीय क्षेत्रों को चीन के नक्शे में दिखाए जाने के बाबत पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय क्षेत्रों को अपने मैप में दिखाना चीन की पुरानी आदत है.
हमारी सरकार स्पष्ट, हमें अपने क्षेत्र में क्या करना हैः एस जयंशकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन ने उन क्षेत्रों के साथ अपना मैप जारी किया है, जो उसके है ही नहीं. यह उसकी एक पुरानी आदत है. केवल भारत के कुछ हिस्सों के साथ नक्शा जारी करने से कुछ भी नहीं बदलेगा. हमारी सरकार इस बारे में बहुत स्पष्ट है कि हमें अपने क्षेत्र में क्या करना है? बेतुके दावे करने से दूसरे लोगों का क्षेत्र आपका नहीं हो जाता."