पिंक सिटी जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में जन्माष्टमी के दूसरे दिन गोविंद देवजी की शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जौहरी बाजार में आराध्य देव गोविंद देवजी के दर्शन किया. उनका वहां आने का पहले से कोई तय कार्यक्रम नहीं था. वो अचानक गोविन्द देव जी मन्दिर की शोभा यात्रा में पहुंचीं थीं.
हाथी, ऊंट, घोड़े के साथ झांकियां सजाई गई. यह शोभायात्रा गोविंद देव जी मंदिर से शुरू होकर जलेबी चौक, हवा महल, बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, बगरू वालों का रास्ता होते हुए गोपीनाथ जी के मंदिर तक गई. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री महेश जोशी, शकुंतला रावत, कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने अलग-अलग स्थान पर इस शाही शोभायात्रा का स्वागत किया.
वसुंधरा राजे के साथ जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा, सुमन शर्मा, अशोक परनामी समेत बीजेपी के कई नेता भी शोभायात्रा का स्वागत करने पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूजा अर्चना की और अपने समर्थकों के साथ छोटी काशी के आराध्य देव गोविंद देवजी के दर्शन किए.
देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत ने हवामहल के सामने भगवान गोविंद देवजी की आरती करके आशीर्वाद लिया. सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी बड़ी चौपड़ पर शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए पहुंचे. शोभायात्रा दौरान महिलाएं कृष्ण भक्ति में नाच-गान कर रही थी. यह शोभायात्रा गोविंद देवजी मंदिर से शुरू होकर गोपीनाथ जी के मंदिर पर संपन्न हुई. शोभायात्रा में करीब 22 झांकियां शामिल की गई थी.