विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2023

महंत बालक नाथ ने कांग्रेस की तुलना पाकिस्तान से की, बोले 'यह चुनाव नहीं भारत-पाकिस्तान का मैच है'

वीडियो में महंत बालकनाथ यह कहते हुए सुने गए, 'देखिए भारत-पाकिस्तान का मैच है इस बार, भाई है कि नहीं? इस बार भारत-पाकिस्तान का मैच है . यहां जीत की ही लड़ाई नहीं है, यहां वोटिंग प्रतिशत की भी लड़ाई है. उधर, वोटिंग प्रतिशत कितना होता है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है .

महंत बालक नाथ ने कांग्रेस की तुलना पाकिस्तान से की, बोले 'यह चुनाव नहीं भारत-पाकिस्तान का मैच है'
एक चुनावी सभा में महंत बालक नाथ

Rajasthan Election 2023: प्रदेश में 25 नवंबर को चुनाव हैं. सभी दल प्रचार में लगे हैं. नेता एक दूसरे पर ज़ुबानी हमले कर रहे हैं. मंगलवार को तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद महंत बालकनाथ ने विवादित बयान दे डाला है. महंत बालकनाथ का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में महंत बालक नाथ विधानसभा चुनाव-2023 की तुलना भारत-पाकिस्तान के मैच से कर रहे हैं. यह भाषण टपूकड़ा की क्रिश और त्रिहान सोसाइटी का है, जहां बालकनाथ प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान करीब 150 से 200 लोग सभा में उपस्थित थे.

वीडियो में महंत बालकनाथ यह कहते हुए सुने गए, 'देखिए भारत-पाकिस्तान का मैच है इस बार, भाई है कि नहीं? इस बार भारत-पाकिस्तान का मैच है . यहां जीत की ही लड़ाई नहीं है, यहां वोटिंग प्रतिशत की भी लड़ाई है. उधर, वोटिंग प्रतिशत कितना होता है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है .

बालक नाथ ने कहा, वो कबीले एक हो गए हैं सारे, उनके मंसूबे वोटिंग परसेंट से परास्त करेंगे, तो आने वाले भविष्य में फिर वे एक होकर ऐसे मंसूबे नहीं करेंगे कि हमारे सनातन धर्म को हराने की साजिश करें. इसलिए वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ाना है.

गौरतलब है तिजारा विधानसभा सीट एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. कांग्रेस ने यहां से इमरान खान को प्रत्याशी बनाया है 22 अक्टूबर को महंत बालकनाथ ने तिजारा में भी ऐसा ही बेतुका बयान दिया था.

तिजारा में गोठड़ा की श्रीमेठी धर्मशाला में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो 1440 होंगे और पड़ेंगे 1450 वोट. वोट से ज्यादा वोटिंग करनी है. निर्वाचन आयोग वाले सोचेंगे कि इतने वोट कहां से पड़ गए. जांच करते रहो, लेकिन वोट तो पड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें- 9 दिन में तीसरी बार राजस्थान आएंगे पीएम मोदी, 18 नवंबर को भरतपुर में जनसभा, संभाग की 19 सीटों पर होगी नजर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close