
Rajasthan Election 2023: प्रदेश में 25 नवंबर को चुनाव हैं. सभी दल प्रचार में लगे हैं. नेता एक दूसरे पर ज़ुबानी हमले कर रहे हैं. मंगलवार को तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद महंत बालकनाथ ने विवादित बयान दे डाला है. महंत बालकनाथ का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में महंत बालक नाथ विधानसभा चुनाव-2023 की तुलना भारत-पाकिस्तान के मैच से कर रहे हैं. यह भाषण टपूकड़ा की क्रिश और त्रिहान सोसाइटी का है, जहां बालकनाथ प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान करीब 150 से 200 लोग सभा में उपस्थित थे.
तिजारा विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी और सांसद महंत बालकनाथ ने विवादित बयान दे डाला है. उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बालक नाथ विधानसभा चुनाव की तुलना भारत-पाकिस्तान के मैच से कर रहे हैं.
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 14, 2023
पूरी खबर पढ़ें- https://t.co/dbHlluUDEo#RajasthanElection2023 pic.twitter.com/AZ777C57Nf
वीडियो में महंत बालकनाथ यह कहते हुए सुने गए, 'देखिए भारत-पाकिस्तान का मैच है इस बार, भाई है कि नहीं? इस बार भारत-पाकिस्तान का मैच है . यहां जीत की ही लड़ाई नहीं है, यहां वोटिंग प्रतिशत की भी लड़ाई है. उधर, वोटिंग प्रतिशत कितना होता है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है .
गौरतलब है तिजारा विधानसभा सीट एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. कांग्रेस ने यहां से इमरान खान को प्रत्याशी बनाया है 22 अक्टूबर को महंत बालकनाथ ने तिजारा में भी ऐसा ही बेतुका बयान दिया था.
तिजारा में गोठड़ा की श्रीमेठी धर्मशाला में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो 1440 होंगे और पड़ेंगे 1450 वोट. वोट से ज्यादा वोटिंग करनी है. निर्वाचन आयोग वाले सोचेंगे कि इतने वोट कहां से पड़ गए. जांच करते रहो, लेकिन वोट तो पड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- 9 दिन में तीसरी बार राजस्थान आएंगे पीएम मोदी, 18 नवंबर को भरतपुर में जनसभा, संभाग की 19 सीटों पर होगी नजर