विज्ञापन

UGC के नए नियम पर बवाल के बीच शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- दुरुपयोग का अधिकार नहीं रहेगा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार को राजस्थान में डीडवाना-कुचामन जिले के छोटी खाटू कस्बे के दौरे पर थे. वह यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए.

UGC के नए नियम पर बवाल के बीच शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- दुरुपयोग का अधिकार नहीं रहेगा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

UGC के नए नियम को लेकर जारी बवाल के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहली प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को डीडवाना-कुचामन जिले के छोटी खाटू में एक बड़ा और स्पष्ट बयान दिया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न ही किसी के साथ भेदभाव होने दिया जाएगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि डिस्क्रिमिनेशन के नाम पर किसी को भी दुरुपयोग करने का कोई अधिकार नहीं है. चाहे यूजीसी हो, भारत सरकार हो या फिर राज्य सरकारें सभी को संविधान की परिधि में रहकर ही कार्य करना होगा.

नए स्कूल भवन का शिलान्यास

शिक्षा मंत्री ने यह भी दोहराया कि शिक्षा संस्थानों में किसी भी विद्यार्थी या व्यक्ति पर अत्याचार या भेदभाव नहीं किया जाएगा. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने डीडवाना-कुचामन  जिले के छोटी खाटू कस्बे में लगभग 4.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ऐलान करते हुए बताया कि इस विद्यालय का नाम अब जैन धर्मगुरु आचार्य महाश्रमण के नाम से रखा जाएगा. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई शिक्षा नीति की विशेषताओं के बारे में कहा कि केंद्र सरकार देशभर में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.

मातृभाषा के महत्व पर शिक्षा मंत्री का जोर

धर्मेंद्र प्रधान ने मातृभाषा के महत्व को बताते हुए कहा कि आने वाले समय में राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में राजस्थानी भाषा का अध्ययन भी शुरू किया जाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को आवश्यक निर्देश भी दिए. धर्मेंद्र प्रधान ने तकनीक आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि आज के युग में डिजिटल संसाधनों के माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना बेहद जरूरी है. इससे युवा हुनरमंद बनेंगे और भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर हासिल कर सकेंगे. 

वहीं कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि छोटी खाटू में बनने वाला यह विद्यालय अपने आप में एक मॉडल स्कूल होगा, जो कई मायनों में निजी विद्यालयों से भी आगे रहेगा. मदन दिलावर ने जानकारी दी कि इस विद्यालय के निर्माण के लिए सरकार की ओर से लगभग 4.50 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, वहीं छोटी खाटू के जैन समाज की ओर से भी 50 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दो वर्षों के भीतर प्रदेश के विद्यालयों में राजस्थानी भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, जिसके लिए सिलेबस तैयार कर लिया गया है. 

यह भी पढे़ं-

वसुंधरा का फिर छलका दर्द, बोलीं- राजनीति में दिल तोड़े भी जाते हैं, दुखाए भी जाते हैं...

विधानसभा सत्र से पहले तेज़ सियासत, जूली बोले- डिस्टर्ब एरिया बिल से राजस्थान की छवि खराब करने की कोशिश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close