राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव से पहले प्रमुख विपक्ष भाजपा गहलोत सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बुधवार को मुख्यमंत्री गहलोत के गढ़ जोधपुर के एकदिवसीय दौरे पर आए भाजपा के जोधपुर प्रभारी व पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने राज्य सरकार पर करारा हमला बोला.
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव को स्थगित करने पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए वासुदेव देवनानी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया. दरअसल, बुधवार को पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी मीडिया से अनौपचारिक बात कर रहे थे, जहां उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरते हुए कई सवाल खड़े किए.
सबके सामने आएगा 'लाल डायरी' का सच, जब खुलेगा काला चिट्ठा
देवनानी ने कहा कि प्रदेश में झूठ और लूट की सरकार है, भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है, इस सरकार के कार्यकाल में इनके मंत्री और विधायक तमाम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. 'लाल डायरी' (Lal Dairy) मुद्दे पर सवाल खड़ा करते हुए वासुदेव देवनानी ने कहा कि अगर 'लाल डायरी' का सच बाहर आता है तो मुख्यमंत्री की पूरी पोल खुल जाएगी और उनके बेटे वैभव गहलोत के भी सारे काले चिट्ठे जनता के सामने आएंगे तब यह सरकार किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेगी.
वासुदेव देवनानी
आयोग के गठन पर खड़े किए सवाल
पूर्व शिक्षा मंत्री व भाजपा के जोधपुर प्रभारी वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार द्वारा बनाए जा रहे आयोग और बोर्ड के गठन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जितने भी आयोग और बोर्ड बनाए हैं उनका एक भी ऑफिस नहीं खुला है और न ही कोई बजट आवंटित हुआ है, प्रदेश सरकार सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रही है.
वहीं, कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा दानव और राक्षस कहे जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को जनता के बीच में रहना है तो पहले इस मुद्दे पर वह जनता से माफी मांगे,नहीं तो जनता इन्हें 3 महीने बाद राक्षस समझकर विदाई कर देगी. देवनानी ने आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया.