Petrol Pump Robbery Averted : बांसवाड़ा जिले के सदर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाने वाले अपराधियों को दांव तब उल्टा पड़ गया जब पुलिस की मुस्तैदी से उनकी योजना सफल नहीं हो सकी. बुधवार देर रात हथियारों से लैस होकर चार नाबालिग पेट्रोल पंप को लूटने के इरादे से अंधेर में घात लगाकर बैठे थे, लेकिन पुलिस शिकारियों का शिकार कर उन्हें हिरासत में ले लिया.
पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे नाबालिग हथियारों के साथ गिरफ्तार
राजतालाब थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि सदर थाना पुलिस के थानाधिकारी दिलीप सिंह संध्या कालीन गश्त पर थे, उस दौरान लूट के अन्य मामले के आरोपियों की तलाश करने के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि विट्ठल देव के नाले में इकट्ठा होकर कुछ युवक लूट की वारदात करने की योजना बना रहे हैं,
बोरखेड़ी पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाकर घात लगा कर बैठे थे नाबालिग
नाबालिगों की घेराबंदी कर पुलिस ने मौके से पांच जनों को डिटेन किया, उनके पास से हथियारों के साथ पुलिस ने मिर्ची पाउडर का पाउच भी बरामद किया है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि वो बोरखेड़ी पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे.
लंबे समय से बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे नाबालिग
पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाने वाले गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पहले भी छोटी-बड़ी लूट की वारदात की थी, लेकिन बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए वह योजना बना रहे थे. मामले की जांच राजतालाब थाना अधिकारी दीपक बंजारा को सौंप गई है.